Singer Sandy UK : गायक सैंडी यूके का ‘बम लहरी’ गाना हुआ रिलीज

0
351
Panpat News-Singer Sandy UK
Panpat News-Singer Sandy UK

Aaj Samaj (आज समाज),Singer Sandy UK,पानीपत :  शिव भक्ति भाव से भरा सावन का महीना दस्तक देने वाला है, जिसको लेकर शिव भक्त कावड़ लाने की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं भक्तों की भावनाओं को देखते हुए पानीपत के मशहूर गायक और गीतकार सैंडी यूके द्वारा लिखा और गाया गया बम लहरी गाना स्टेट यू ट्यूब हरियाणा द्वारा शनिवार को शिव भक्तों के लिए रिलीज किया गया। यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि यह गाना शिव भक्तों एवं कावड़ियों में भक्ति के जोश और जुनून का संचार करेगा।

 

  • स्टेट यू ट्यूब हरियाणा द्वारा ‘बम लहरी’ गाना किया गया रिलीज 

 

 

 

Panpat News-Singer Sandy UK
Panpat News-Singer Sandy UK

सैंडी यूके का ये पहला भक्ति गाना

उल्लेखनीय है कि सैंडी यूके का ये पहला भक्ति गाना है। इससे पहले भी वे कई गाने गा चुके है जो लोगों को बहुत पसंद आए। जिस में चाली गाना लोगों में बहुत पसंद किया गया। सैंडी यूके के गाने हर वर्ग के लोगों की पसंद बन रहे हैं, लेकिन युवा वर्ग इनके गाने कुछ  ज्यादा ही पसंद कर रहा है। सैंडी यूके ने बातचीत में बताया कि सावन के महीने में जहां कावड़िए भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए हरिद्वार से जल लेने जाएंगे वहीं निश्चित तौर पर ये बम लहरी गाना उनके उत्साह में चार चांद लगाएगा। गाना रिलीज़ के इस मौके पर मोहित कालड़ा, राकेश सैनी विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : NIILM University : एन आईआई एल एम अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू

यह भी पढ़ें :Watermelon Benefits: गर्मियों में तरबूज खाने से मिलते है गजब के फायदे, जानिए 5 बड़े फायदों के बारें में

Connect With Us: Twitter Facebook