Panpat News: इन्नर व्हील क्लब पानीपत ने 27वां वार्षिक पद ग्रहण समारोह ”ओंकार…एक गूंज” बड़े ही भव्य तरीके से मनाया  

0
1013
Inner Wheel Club Panipat

पानीपत: इन्नर व्हील क्लब दुनिया का सबसे बड़ा महिला सेवा स्वैच्छिक संगठन है और 104 से अधिक देशों में सक्रिय है। व्यक्तिगत सेवा सर्वोच्च इसकी प्राथमिकता है, वहीं इनर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन पिछले 26 वर्षों से पानीपत में सक्रिय इसकी शाखाओं में से एक है। इस शाखा की 2024-25 की कार्यकारिणी जो पिछले दिनों चुनी गयी थी उसका 27वां वार्षिक पद ग्रहण समारोह ओंकार…एक गूंज बड़े ही भव्य एवं गरिमापूर्ण ढ़ंग से पिरामिड, असंध रोड, पानीपत में मनाया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुजाता आहूजा, जो डिस्ट्रिक्ट 308 की 2024-25 की चेयरमैन हैं। पूर्व मेयर अवनीत कौर, नीरू विज पत्नी शहरी विधायक प्रमोद विज और प्रिंसिपल डी.ए.वी.थर्मल रितु दिलबागी विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों और सदस्याओं का स्वागत तिलक के साथ किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित करते हुए इनरव्हील प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान का आशीर्वाद लेकर हुई और नन्हीं शाईशा गोयल एवं पूर्विका मखीजा ने शानदार गणेश वंदना एवं तीज उत्सव पर नृत्य प्रस्तुत किया।
वर्ष 2023-24 की प्रधान नीतू छाबड़ा ने अपने कार्यकाल में होने वाले सेवा कार्यों और डिस्ट्रिक्ट से मिले पुरस्कारों की जानकारी दी। तत्पश्चात् नीतू छाबड़ा ने वर्ष 2024-25 की नव निर्वाचित प्रधान डॉ अनु कालड़ा को कॉलर पहना कर कार्यभार सौंपा। प्रधान डॉ अनु कालड़ा ने कल्ब का आभार प्रकट करते हुए नई टीम का औपचारिकता  से परिचय दिया और सदस्यों को शपथ भी दिलवाई। नई टीम को लैपल पिन लगा कर उत्तरदायित्व सौंपा गया और नए सदस्यों : नीती रहेजा, रुपाली चौधरी, सुमन कंसल, सरिता सिंगला, अंकिता, नेहा मखीजा को भी लैपल पिन लगा कर स्वागत करते हुए उपहार दिए गए।
प्रधान डॉ अनु कालड़ा की टीम में उप प्रधान सीमा बब्बर, सचिव डॉ.स्वाति गोयल, संयुक्त सचिव पूजा मलिक, निवर्तमान प्रधान नीतू छाबड़ा, कोषाध्यक्ष मंजरी गोयल, आई.एस.ओ  रूपाली चोपड़ा, संपादिका रितिका गर्ग एवं संयुक्त संपादिका डॉ दीप्ति जैन को टीम में मुख्य पद से सुशोभित किया गया। मुख्य सलाहकार में चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर, मुक्ता नागपाल और मंजरी चड्ढा को लिया गया है। सचिव डॉ स्वाति गोयल ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा जी का आधिकारिक परिचय पढ़ा। फिर मुख्य अतिथि मण्डलाध्य़क्षा सुजाता आहूजा ने अद्भुत रूप से क्लब की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इन्नरव्हील डिस्ट्रिक्ट 308 के 40 वर्ष पूरे होने जा रहें हैं जो सब के लिए बड़े गौरव की बात है जिसे “रूबी ईयर” के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
नीरु विज ने क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ! क्लब की चार्टर प्रधान कंचन सागर, पूर्व मेयर अवनीत कौर भी डा अनु को बधाई दी वहीँ शिक्षाविद रितु दिलबागी ने डा अनु के प्रधान के रूप में चुने जाने पर प्रसन्नता जाहिर की और डी ए वी थर्मल के लिए इसे एक उपलब्धी बताया जहाँ डा अनु कालड़ा कार्यरत हैं।
इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की नींव चार्टर प्रधान कंचन सागर जी द्वारा रखी गयी थी, जिन्होंने अपने जीवन के 35 वर्ष से भी ज्यादा इस समाज की सेवा में अर्पित किए हैँ, उनका नाम पानीपत की जानी मानी समाजसेवी हस्तियों में सबसे पहले आता है। उन्होंने क्लब की शुरुआत बारह सदस्याओं के साथ की थी और आज क्लब में 60 से अधिक सदस्य हैं जो समाज के कल्याण और महिला उत्थान के लिए काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस स्थापना दिवस पर 15 सालों से भी पुराने मेंबर्स को सम्मानित किया गया, जिनमें कंचन सागर, सीमा बब्बर, ज्योत्सना बिंदल, मंजरी चड्डा, अनीता बत्रा, बबिता गर्ग, सांझी सागर,  मुक्ता नागपाल, मीनू अनेजा, रेणु देसवाल, सीमा बजाज और परवीन सिंधवानी जी थे।

Inner Wheel Club Panipat
पूर्व एसोसिएशन प्रेसिडेंट अनुराधा कालड़ा, पी डी सी  डॉ गीता गुप्ता, ज़ेडसीसी अंजू घेरा ने भी टीम को आशीर्वाद दिया। नव नियुक्त प्रधान अनु कालड़ा ने क्लब सदस्यों का सदस्यों को सम्बोधित करते हुए  कहा कि मैं आभारी हूं कि सभी ने मुझे मेरे शिक्षण पेशे के साथ-साथ अध्यक्ष के रूप में क्लब की जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम माना ! हालाँकि मैं पिछले आठ वर्षों से क्लब से जुड़ी हुआ हूँ, संपादक और सचिव की जिम्मेदारियाँ संभाल चुका हूँ, लेकिन यह बिल्कुल अलग है लेकिन क्लब की चार्टर हेड कंचन सागर जी के अनुरोध को अस्वीकार करना आसान नहीं था क्योंकि वह अकेली थीं जिन्होंने मुझे समाज सेवा के क्षेत्र में पहुंचाया और साथ में शुक्रगुजार हूँ मेरे पति और स्कूल प्रिंसिपल, जिन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया, मेरा मनोबल बढ़ाया, मुझे पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
अनु कालड़ा ने कहा कि यह सारा काम टीम वर्क के बिना बिलकुल सम्भव नहीं है तो मेरी सोच यही है की क्लब के सभी मेम्बेर्स आगे आके बढ़ चढ़ के हिस्सा लें क्योंकि जब हर मेम्बर अपने आप को जुडा हुआ महसूस नहीं करेगा तब तक हर सेवा अधूरी सी होगी और प्रसन्नता जाहिर की कि उन्हें एक सक्षम एक्सिक्यूटिव टीम मिली है , उन्होंने आगामी परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। और इंस्टालेशन पे भी कुछ प्रोजेक्ट्स किये गए जैसे बड़ी छतरी का वितरण, बच्चे की पढ़ाई के लिए एफ.डी. रिन्यूअल, जानवरों के लिए पानी पीने के कसौरे, डायलिसिस के मरीज़ के लिए मुफ्त दवाई एवं ब्लड डोनर दिलवाना, इत्यादि। नव नियुक्त प्रधान डॉ अनु कालड़ा ने बतया कि क्लब द्वारा इस वर्ष मुख्यतः पर्यावरण पर धयान दिया जायेगा जिसकी शुरुआत “ग्रीन मैराथन” के द्वारा की भी जा चुकी है, और आगे भी इसी तरह के प्रोजेक्ट आयोजित किये जायेंगे, जैसे कि “1 पेड़ माँ के नाम “। स्वास्थ्य अभियान जिनमें मैडिकल कैंप आदि में निशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की जाएंगी।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा जी और विशिष्ट अतिथि के साथ क्लब की संपादिका रितिका गर्ग के द्वारा क्लब की गतिविधियों को सांझी किया गया एवं जुलाई महीने के लिए मासिक पत्रिका का ई-विमोचन करवाया गया। टीम ने पानीपत मीडिया जगत के सभी साथियों का भी तहेदिल से धन्यवाद किया गया जिन्होंने पूरा वर्ष क्लब की गतिविधियों को आम जनता तक पहुँचाते हुए क्लब एवं टीम का मनोबल बढ़ाया।लक्की ड्रा निकाल कर विजेताओं को उपहार दिए गये और सभी मेंबर्स एवं पीडीसी को प्यार से उपहार भेंट किए गए। इस पूरे आयोजन के लिए, मंजरी चड्डा प्रोजेक्ट चेयरमैन और मुक्ता नागपाल मास्टर ऑफ़ सेरेमनी। इंस्टालेशन के बाद, क्लब सदस्याओं ने तीज का उत्सव मनाया, कार्यक्रम मज़ेदार गेम और नृत्य प्रदर्शन के साथ पार्टी में बदल गया। इस अवसर पर क्लब सदस्य डॉ प्रियंका, डॉ मंजू, दिव्या भटिआ, अंबिका गोयल,  ज्योति रहेजा, बबीता गर्ग, मनीषा, पूजा मल्होत्रा, आदि कई अन्य सदस्य उपस्थित थीं वहीँ इस अवसर पर आर्य समाज के उप प्रधान चंदर गुलाटी व् सुमेधा गुलाटी,  जाने माने कलाकार राजपाल कालिया , गोबिंद कालड़ा , नेहा मखीजा , ओंकार कालड़ा परिवार की तरफ  से शामिल हुए। लंच बुफे के साथ कार्यक्रम का सुखद समापन हुआ। इस कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी उप संपादिका डॉ दीप्ति जैन ने दी।