केंद्रीय रेल मंत्री ने दी जानकारी
Panoramic Coach Train (आज समाज) अंबाला: जल्द ही कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन चलेगी। हिमाचल की हसीन वादियों के दीदार के लिए सैलानियों की सुविधा के लिए कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर यह ट्रेन चलाई जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है। रेल मंत्री के ट्वीट के बाद रेलवे ने भी कार्यवाही तेज कर दी है। हालांकि अभी ट्रेन के संचालन को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
जबकि मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त की जांच के बाद मिली खामियों को रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीम दुरस्त कर रही है। पैनेरमिक कोच आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इनमें एयर ब्रेक भी दी गई है। इससे दुर्घटना को कम किया जाएगा। साथ ही पूरी बोगी एलईडी लाइट से लैस है। कोच में बड़ी-बड़ी खिड़कियां होंगी। अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि अभी पैनोरमिक कोच के संचालन की आधिकारिक जानकारी नहीं है। सीआरएस ट्रायल के दौरान कुछ खामियां मिली थीं, जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है।
एक पैनोरमिक कोच की अनुमानित लागत एक करोड़ रुपए के करीब
कोच में 360 डिग्री पर घूमने वाली चेयर लगाई गई हैं। पहले चरण में चार कोच दो एसी प्रीमियम, एक नान एसी व पावर एसी कोच तैयार किया गया है और पिछले माह ही ये सात कोच कपूरथला से कालका स्टेशन पर पहुंचे थे। एक पैनोरमिक कोच की अनुमानित लागत एक करोड़ रुपये के करीब है। प्रीमियम एसी कोच में 12 सीट, एसी चेयरकार में 24 सीटर होगी और नॉन एसी कोच में 30 सीट हैं।
ये भी पढ़ें : 7 फरवरी को हरियाणा के सीएम नायब सैनी पूरी कैबिनेट के साथ जाएंगे महाकुंभ