Panna Pramukh Conference on 13th August : समालखा विधानसभा क्षेत्र का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 13 अगस्त को आयोजित होगा

0
275
Panna Pramukh Conference on 13th August
Panna Pramukh Conference on 13th August

Aaj Samaj (आज समाज),Panna Pramukh Conference on 13th August,पानीपत : समालखा विधानसभा क्षेत्र का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 13 अगस्त को आयोजित होगा जिसमे प्रदेश से बड़े बड़े नेताओं का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने बापौली में मंडल अध्यक्ष  शिव कुमार रावल के निवास पर शक्ति केंद्र प्रमुखों तथा बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। बापौली पहुंचने पर मंडल अध्यक्ष शिव कुमार रावल ने कार्यकर्ताओं सहित पुष्प गुच्छ देकर डॉ अर्चना का स्वागत किया। डा अर्चना ने कहा की सभी बूथ अध्यक्ष तथा शक्ति केंद्र प्रमुख अपने अपने सभी पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन में पहुंचना सुनिश्चित करे। डॉ अर्चना ने कहा कहा कि पन्ना प्रमुख संगठन का आधार है इसलिए पन्ना प्रमुखों का सरकार व संगठन के कार्यों तथा नीतियों से वाकिफ होना जरूरी है।

 

  • जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने ली शक्ति केंद्र प्रमुखों व बूथ अध्यक्षों की बैठक
  • सम्मेलन में सभी पन्ना प्रमुखों का पहुंचना सुनिश्चित करे : अर्चना

 

योजनाओं तथा भावी लक्ष्यों से अवगत कराया जाएगा

सम्मेलन में प्रदेश के बड़े बड़े नेताओं का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। मोदी व मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा भावी लक्ष्यों से अवगत कराया जाएगा। डॉ अर्चना ने कहा कि पन्ना प्रमुख संगठन के आधार के साथ साथ संगठन की शान भी है इनको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिव कुमार रावल ने की बैठक की मंडल प्रभारी निशा सिंह  तथा प्रयास रावल ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेंद्र मिर्जा पर, बिट्टू ताजपुर, मनीष, सुशील जालपाड़, सोनू मितरौली, रविंदर भालोर,सोनू रावल, सोम सिंह,दीपक तथा रिंकू डाढोला आदि मौजूद रहे।