Punjab News : पंकज डोगरा बने ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष 

0
141
पंकज डोगरा बने ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष 
पंकज डोगरा बने ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष 
Punjab News (आज समाज), संगरूर/सुनाम: शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज सुनाम की प्रिंसिपल मीनाक्षी मड़कन और ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा मनोनीत पंचायत जिस में रूपिंदर भारद्वाज, राम सरूप अणखी और यादविंदर निर्माण और अन्य सभी स्टाफ सदस्यों और ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों के बीच सर्व समिति से समाजसेवी पंकज डोगरा ने  वर्ष 2024-25 के लिए ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।
प्रेस को संबोधित करते हुए पंकज डोगरा ने कहा कि ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन शुरू से ही कॉलेजों और कॉलेजों के छात्रों की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहा है और भविष्य में भी पूरे दिल और आत्मा से प्रयास करता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपनी टीम का गठन कर जर्नल बॉडी की बैठक बुलाएंगे। पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट हरदीप सिंह भरूर ने भी फोन पर अपनी सहमति और बधाई दी।