सैनी सरकार ने 12 आईएएस के ट्रांसफर आर्डर भी किए जारी
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में देर रात सीनियर अफसरशाही में बड़ा बदलाव कर दिया गया। सीएम नायब सैनी की मंजूरी के बाद 12 आईएएस के ट्रांसफर आॅर्डर जारी किए गए। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदल दिया गया है। अब पंकज अग्रवाल हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। वहीं प्रदेश के नए होम सेक्रेटरी का चार्ज सीनियर आईएएस अनुराग रस्तोगी को सौंप दिया गया। अभी तक यह चार्ज मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद देख रहे थे। लोकसभा चुनाव में भी मुख्य सचिव के पास गृह सचिव के अतिरिक्त चार्ज को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी रही। केंद्र सरकार तक इस मामले की शिकायत की गई, लेकिन सरकार ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए गृह सचिव का चार्ज टीवीएसएन प्रसाद के पास ही रहने दिया। हालांकि अब सरकार ने मुख्य सचिव से अतिरिक्त चार्ज वापस ले लिया है। इसके अलावा आईएएस आनंद मोहन शरण को लेबर एसीएस की जिम्मेदारी दी गई है। अंकुर गुप्ता को सहकारिता और मोहम्मद शाइन को हायर एजुकेशन (कमिश्नर) की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार ने मुख्य चुनाव अधिकारी के लिए 3 आईएएस का पैनल बनाकर भेजा था, जिनमें पंकज अग्रवाल, ए मोना श्रीनिवास और पीसी मीणा का नाम शामिल था। इनमें से आयोग ने पंकज अग्रवाल के नाम पर मुहर लगा दी है। अब उन्हीं के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं।