आज समाज डिजिटल, Panjab News:
पंजाब में भी अब कहीं भी बिल्कुल चंडीगढ़ की तर्ज पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बच नहीं पाएंगे। नई व्यवस्था के अनुसार अब वाहन चालकों के घर चालान पहुंचेगा। इसके लिए राज्य के प्रमुख शहरों में हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। पहले चरण में लुधियाना में 1400 कैमरे लगाकर इसकी शुरुआत होगी। ये चालान डाकिए के माध्यम से घर पहुंचेंगे।

विभाग ने किया नोटिफिकेशन जारी

पंजाब में नए ट्रैफिक नियमों के लिए परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नियम तोड़ने वालों की चालान राशि बढ़ा दी गई है, साथ ही सजा में भी प्रावधान बढ़ाए गए हैं। ओवरस्पीड और नशे में वाहन चलाने वालों को सजा के तौर पर स्कूल में सड़क सुरक्षा और अस्पताल में रक्तदान देने का विकल्प रखा गया है। तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पंजाब पुलिस स्पीडोमीटर खरीदेगी। पहले चरण में 66 स्पीडोमीटर खरीदे जाएंगे। इसके अलावा शराब पीकर वाहन को चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए 203 एल्कोमीटर व उससे संबंधित 350 किट भी खरीदेगी।

422 थानों में लगाए जाएंगे ट्रैफिक नाके

नए ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए 422 पुलिस थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक नाके लगाए जाएंगे। इसके लिए 81 एएसआई रैंक के अधिकारियों की टीम तैयार की जा रही है। इसके अलावा सभी जिलों में डीएसपी रैंक के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्ति जा रहा है, जो ट्रैफिक चालान का रिकॉर्ड रखेंगे।

लगाए जा रहे 1400 कैमरे: एडीजीपी

पंजाब के ट्रैफिक एडीजीपी एएस राय ने बताया कि दो दिन पहले हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया है। जल्द ही बड़े शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। योजना के तहत चंडीगढ़ की तर्ज पर लुधियाना में 14 सौ कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर कैमरों के जरिये पंजाब भर में लोगों के घरों तक चालान पहुंचेंगे।