- पाइट में सात दिवसीय चलो थियेटर शुरू, वीसी गजेंद्र चौहान एवं डीसी सुशील सारवान ने किया शुभारंभ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (समालखा): रास कला मंच की ओर से सात दिवसीय चलो थियेटर उत्सव का मंगलवार देर शाम को शुभारंभ हो गया। यहां पाइट कॉलेज में आयोजित उत्सव के पहले दिन हिंदी फिल्मों के नामी अभिनेता एवं महाभारत में युदिधिष्टर की भूमिका निभा चुके गजेंद्र चौहान एवं डी.सी. सुशील सारवान मुख्य अतिथि रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डीन डा. बी.बी. शर्मा भी मौजूद रहे।
छात्रों एवं अतिथियों को थियेटर से रूबरू कराया जाएगा
रास कला मंच के निदेशक रवि मोहन ने बताया कि पाइट कॉलेज, संस्कृति मंत्रालय, हरियाणा कला परिषद, गीता सरोवर पोर्टिको के सहयोग से छात्रों एवं अतिथियों को थियेटर से रूबरू कराया जाएगा। प्रेम रामायण नाटक को अतुल सत्य कौशिक ने लिखा है। उन्होंने ही इसे निर्देशित भी किया है। सुष्मिता मेहता, मेघा माथुर, अर्जुन सिंह ने अभिनय किया है। दिव्या भारद्वाज, अर्चना शर्मा, व राधिका ने नृत्य किया।