राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पानीपत की तृप्ति ने जीता स्वर्ण पदक

0
554
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पानीपत की तृप्ति ने जीता स्वर्ण पदक
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पानीपत की तृप्ति ने जीता स्वर्ण पदक
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Panipat’s Trupti won gold medal in state level boxing competition)गत माह हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक फतेहाबाद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राधा कृष्ण हाई स्कूल आठ मरला पानीपत की नौवीं कक्षा की विद्यार्थी तृप्ति शर्मा पुत्री सुनील कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया। तृप्ति शर्मा ने फाइनल में झज्जर की आकाशी दलाल को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

 

राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पानीपत की तृप्ति ने जीता स्वर्ण पदक
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पानीपत की तृप्ति ने जीता स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन

स्कूल प्रिंसिपल वीरेंद्र तोमर ने बताया कि तृप्ति का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जिसका आयोजन अगले महीने होगा। तृप्ति शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय स्कूल प्रबंधन सुनील कोच व माता-पिता को दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल वीरेंद्र तोमर व अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा तृप्ति को मिठाई खिलाकर व फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया व तृप्ति शर्मा को नगद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।

 

Read Also : अक्षय तृतीया: शुभ मुहूर्त और शुभ कार्य Good Luck And Good Work

Read Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels

Read Also : जाने लू से बचने के घरेलु उपाए Know Home Remedies To Avoid Heatstroke

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.