Panipat’s Sahil Kundu Got Second Place In Wrestling : साहिल कुंडू ने कुश्ती में पाया दूसरा स्थान

0
103
Krishna Kundu International Sports Academy Shahpur

Aaj Samaj (आज समाज),Krishna Kundu International Sports Academy Shahpur,पानीपत :  क्षेत्र के गांव शाहपुर में आज खुशी का माहौल रहा। कृष्ण कुंडू इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी शाहपुर के साहिल कुंडू ने 28 से 30 मार्च तक यूपी के नोएडा में चल रही अंडर 15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में 38 किलोग्राम भार में दूसरा स्थान प्राप्त किया। साहिल की जीत से पूरे गांव में खुशी की लहर है। कृष्ण कुंडू एसएनएल इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष कृष्ण कुंडू ने कहा साहिल ने नोएडा में हो रही कुश्ती प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में अपने भार में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, गांव व अकैडमी का नाम रोशन किया है। गांव पहुंचने पर इसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook