Aaj Samaj (आज समाज),Panipat’s New Bus Stand Inauguration,पानीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत के नए बस स्टैंड को 18 जुलाई को जनता को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री नूह जिला के फिरोजपुर झिरका से वर्चुअल माध्यम से बस स्टैंड के साथ-साथ अन्य 8 परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पानीपत को मंगलवार के दिन कुल 9 परियोजनाएं सौगात के रूप में मिलेंगी। इनमें 3 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा और 6 का शिलान्यास होगा।
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से करेंगे बस स्टैंड का उद्घाटन
- बस स्टैंड के साथ-साथ अन्य 8 परियोजनाओं का भी होगा शिलान्यास व उद्घाटन
एक साथ 18 बसें खड़ी हो सकेंगी
सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में नए बस स्टैंड के उद्घाटन को लेकर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया और रोडवेज महाप्रबंधक के साथ विस्तृत चर्चा की और रूटों के बारे में जानकारी ली। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत के लोगों को नया बस स्टैंड मिलने जा रहा है जो कि प्रदेश सरकार की ओर से बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि यह नया बस स्टैंड सिवाह गांव में बनाया गया है जो कि 18 बेज का है अर्थात इसमें एक साथ 18 बसें खड़ी हो सकेंगी।
दिल्ली-चण्डीगढ़ लॉन्ग रूट की बसें फ्लाईओवर से निकलेंगी
उन्होंने बताया कि अन्य डिपो की लॉन्ग रूट पर चलने वाली सभी बसें नए बस स्टैंड से पानीपत के एलिवेटेड फ्लाईओवर से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगी। उन्होंने बताया कि बसों के फ्लाईओवर से निकलने से पानीपत शहर को जाम से भी मुक्ति मिलेगी। लॉन्ग रूट पर चंडीगढ़ और दिल्ली की तरफ चलने वाली सभी बसें नीचे से नहीं चलेंगी। यह टोल से ही ऊपर चढक़र पानीपत के नए बस स्टैंड तक जाएंगी।
नए बस स्टैण्ड से टोल प्लाजा तक रहेगी सिटी बस सर्विस
विधायक प्रमोद विज ने उपायुक्त एवं जीएम रोडवेज के साथ चर्चा के दौरान नए बस स्टैंड से टोल प्लाजा तक सिटी बस सर्विस की जानकारी भी ली। इस पर जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि सिटी के अंदर टोल से नए बस स्टैंड तक मिनी बस भी चलाई जाएंगी ताकि लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि यह बस सर्विस हर 15 मिनट में लोगों को उपलब्ध होगी।
पानीपत डिपो की लांग रूट की बसें सुबह पुराने बस स्टैण्ड से ही रवाना होंगी
रोडवेज के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि पानीपत डिपो की सभी बसों के लिए वर्तमान में पुराने बस अड्डे से ही बस चलने का प्रावधान रहेगा। पानीपत डिपो की लॉन्ग रूट की बसें सुबह पुराने बस स्टैण्ड से ही रवाना होगी। पुराने बस स्टैंड से चलकर दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की तरफ जाने वाली पानीपत डिपो की बसें पहले नए बस स्टैण्ड जाएंगी उसके उपरान्त अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली बसों का ठहराव एलएनटी टोल प्लाजा पर भी होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एलएनटी टोल प्लाजा से दिल्ली की तरफ के रूटों की बस पकड़ने वालों से आगामी आदेशों तक अतिरिक्त किराया वसूल नहीं किया जाएगा।
इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन और शिलान्यास
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से पानीपत जिले को प्रात 10 बजे 9 परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। जिनमें बस स्टैंड के साथ-साथ इसराना विधानसभा की करीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाली 19 सड़कों, पानीपत ग्रामीण क्षेत्र की करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाली 9 सड़कों, समालखा विधानसभा की करीब 25 करोड़ से बनने वाली 23 सड़कों, मतलौडा क्षेत्र की करीब 6 करोड़ की लागत से बनने वाली कवी से भुसलाना तक की सड़क, करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली आसन कला से लेकर बाल जाट्टान गांव तक की सड़क, करीब सवा करोड़ से बनने वाली जलमाना से भलोर तक की सड़क का शिलान्यास होगा। यही नहीं पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सिवाह गांव में सौदामिनी सेंटर जो कि करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है उसका उद्घाटन,16 करोड़ 97 लाख की लागत से तैयार नए बस स्टैंड का उद्घाटन और करीब 4 करोड़ 55 लाख की लागत से तैयार मॉडल टाउन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा। डीसी विरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि इसके लिए लघु सचिवालय स्थित द्वितीय तल के सभागार में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जहां पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें : Crispy Kachori बरसात के मौसम में ही बनाये खस्ता कचौड़ी, जानिए बनाने का तरीका
यह भी पढ़ें : Health Tips : बारिश के मौसम में बीमारियों से खुद को कैसे बचाएं