Aaj Samaj (आज समाज), Panipat’s Most Famous Historical Laiya Sabha,पानीपत: पानीपत की सबसे महशूर ऐतिहासिक लैय्या सभा की रामलीला के लिए झंडा रस्म का आयोजन धूमधाम से किया गया। रामलीला कमेटी के प्रधान परम वीर ढींगड़ा की अगवाई में महंत अरूण दास महाराज (हरिद्वार), कांता देवी महाराज अध्य्क्ष श्री प्रेम मंदिर ने सबसे पहले आईबीएल कॉलेज में झंडा पूजन की विधिवत रस्म निभाई और रामलीला के झंडे को स्थापित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी कॉन्ग्रेस नेता बुल्ले शाह, चिंटू विज, विकास पाहवा रहे। आपको बता दे की पिछले 73 साल से ये रामलीला का आयोजन हो रहा है, इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से ऐतिहासिक रामलीला का मंचन होने जा रहा है। 11 अक्तूबर से रामलीला का मंचन आरंभ होगा। पीछले 10 दिन से कलाकारों की रिहर्सल हो रही है। मुख्य अतिथि बुल्ले शाह ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी। कहा प्रभु राम का कार्य ये सब कर रहे है इन पर प्रभु की कृपा बनी रहे।
- Weather North India: हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी, लद्दाख में एवलांच, एक सैनिक की मौत तीन लापता
- Waqf Board Land Scam: दिल्ली-एनसीआर में आप विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर ईडी के छापे
- Israel Palestine Conflict: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, अब तक दोनों पक्षों के 1500 से ज्यादा लोगों की मौत