Panipat’s Life Line Drain Number One, ड्रेन के साथ डाली गई सीवर लाईन के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन

0
307
Panipat's Life Line Drain Number One
Panipat's Life Line Drain Number One

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Panipat’s Life Line Drain Number One : पानीपत की लाइफ लाईन ड्रेन नंबर एक के साथ-साथ देवी मंदिर से लेकर बबैल नाके तक अमरूत योजना के तहत डाली गई सीवर लाईन के विरोध  में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आप नेता राकेश चुघ के नेतृत्च में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राजीव कालोनी के पास ड्रेन पर रोष प्रदर्शन किया। आप नेता राकेश चुघ ने आरोप लगाया कि जब शहर का बरसाती व गंदा पानी ड्रेन में ही डाला जा रहा है तो ढाई-तीन किमी लंबी सीवर लाईन डाल करके जनता के खुन पसीने की कमाई के करोड़ों रूपए क्यों बर्बाद किए गए। Panipat’s Life Line Drain Number One

सब कमीशन खोरी का खेल

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कमीशन खोरी का खेल है और आप कार्यकर्ता शहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ हर कदम पर लड़ाई लड़ेगे। वहीं ट्रेन पर प्रदर्शन करने के उपरांत राकेश चुघ व अन्य कार्यकताओं ने लघु सचिवालय पहुंच कर इसकी शिकायत सीएम विंडो पर की है। जिसमें राकेश चुघ ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि ड्रेन के साथ ही सीवर लाईन डालने का क्या औचित्य है और इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करवाई जाए। इसमें जो भी नेता या अधिकारी दोषी मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। Panipat’s Life Line Drain Number One
Panipat's Life Line Drain Number One
Panipat’s Life Line Drain Number One

लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा

वहीं ड्रेन पर प्रदर्शन के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए राकेश चुघ ने कहा कि ड्रेन नंबर एक की पटरी पर बनाई गई सड़क शहर में जीटी रोड पर रेस्ट हाउस के सामने से लेकर सनौली रोड पर बबैल नाके तक और फिर बबैल नाके से लेकर सेक्टर 25 ट्रांसपोर्ट नगर तक एक बाईपास का काम करती है। ड्रेन पर बनाई गई सड़क के रास्ते से रोजाना हजारों की संख्या में बाइक सवार व छोटे वाहन गुजरते है। यहां तक की फैक्टरियों का माल भी छोटी गाड़ियों में ड्रेन पर बनाई गई सड़क के रास्ते से जाता है । Panipat’s Life Line Drain Number One उन्होंने बताया कि करीब 3 वर्ष पहले ड्रेन पर सड़क बनाई गई थी और करीब एक वर्ष पहले इसको सीवर लाईन डालने के नाम पर तोड़ दिया गया। पिछले एक वर्ष से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मांगों व समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा

ड्रेन के साथ ही रहने वाले विभिन्न कालोनियों के लोगों को एक साल से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और अभी भी ड्रेन की पटरी पर बनी सड़क को पूरी तरह से रिपेयर नहीं किया गया। जिससे धूल व मिट्टी उडऩे से ड्रेन के पास रहने वाले लोगों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। Panipat’s Life Line Drain Number One
आप नेताओं व कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ड्रेन पर बनी सड़क पर लगी पुरानी टाइलों में से करीब आधी टाईलों का तो पता ही नहीं है कि वे गई कहा है। आरोप है पुरानी टाईलों को कहीं पर बेच दिया गया। राकेश चुघ ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है और आम आदमी के हकों, अधिकारों, मांगों व समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। Panipat’s Life Line Drain Number One
भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर आंदोलन शुरू
वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया गया है। पानीपत में जहां पर भी भ्रष्टाचार होने की बात सामने आयेगी तो आप कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेगे। प्रदर्शन में आप के शहरी प्रधान प्रीतपाल खेड़ा, हरीश बजाज, जोनी चावला, विपिन चावला, दिलबाग सिंह, दलबीर भौंसले, पंडित मनीश शर्मा, नीलम परनामी, चांद राम, हाजी रिजवान खान, बली राम देव आदि मौजूद रहे। Panipat’s Life Line Drain Number One