Miss Universe Contest 2024, पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले की बेटी प्राक्षी गोयल का मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2024 में चयन हो गया है. मिलेनियम स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने वाली प्राक्षी ने उच्च शिक्षा दिल्ली के माता सुंदरी कॉलेज से प्राप्त की. यहां से साइकोलॉजी ऑनर्स में उन्होंने ग्रेजुएशन किया. साल 2022 में आयोजित हुई मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी उन्होंने भाग लिया था. उस समय उन्होंने दिल्ली की तरफ से प्रतिनिधित्व किया था. साल 2022 में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए प्राक्षी गोयल फाइनल की दौड़ तक पहुंची थी, लेकिन अब की बार उनका प्रयास रहेगा कि वह फाइनल में जीत कर ही वापस लौटे.
हरियाणा का करेंगी प्रतिनिधित्व
उनकी हमेशा इच्छा थी कि वह अपनी जन्मभूमि हरियाणा की तरफ से प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करें. प्रतियोगिता के लिए हर राज्य से एक प्रतियोगी का चयन होता है. इसलिए अबकी बार प्राक्षी ने हरियाणा की तरफ से आवेदन किया था, जिसमें उनका मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में चयन हो गया. उनके पिता राजीव गोयल बताते हैं कि वह साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल कर रही है. हरियाणा की तरफ से उनका मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2024 के लिए चयन हुआ है.
तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं प्राक्षी
वहीं साक्षी का कहना है कि वह इस उपलब्धि को पाकर गर्व महसूस कर रही है. वह इस प्रतियोगिता के जारी अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता- पिता को दिया. बता दें कि प्राक्षी के पिता राजीव गोयल पानीपत सेक्टर 12 में रहते हैं. उनकी मां अनुपमा ग्रहणी है.
तीन बहनों में सबसे बड़ी प्राक्षी (23 साल) कहती हैं कि मजबूत जड़ों वाला एक पेड़ सबसे बड़े तूफान का सामना करना कर सकता है. वह चाहती है कि वो अपने समुदाय, शहर और प्रदेश की हर लड़की को प्रेरित करें जो उनकी तरह ऊंचा उठने के लिए सपने देखने की हिम्मत करती है.