पानीपत की बेटी ने गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया पानीपत का मान : मालती अरोड़ा

0
273
पानीपत की बेटी ने गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया पानीपत का मान : मालती अरोड़ा
पानीपत की बेटी ने गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया पानीपत का मान : मालती अरोड़ा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत की होनहार बेटी शालू ने दिल्ली में आयोजित हुई ओपन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभागियों को पछाड़ गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पानीपत पहुँचने पर भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा एवं अन्य महिलाओं ने शालू का फूलमालाओं तथा पगड़ी पहना स्वागत किया। मालती अरोड़ा ने शालू को पावर लिफ्टिंग में जल्द मेडल लाने पर सराहते हुए कहा की पानीपत की बेटियां अब हर फील्ड में जीत दर्ज कर पानीपत का नाम रोशन कर रही हैं।

 

 

पानीपत की बेटी ने गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया पानीपत का मान : मालती अरोड़ा
पानीपत की बेटी ने गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया पानीपत का मान : मालती अरोड़ा

उसके सफल भविष्य की शुभकामनाएं प्रकट की

उन्होंने शालू को अपनी गाडी से उनके घर तक छोड़ते हुए महात्मा बुद्ध की मूर्ति तथा प्रशस्ति के रूप में कुछ राशि भी भेंट करते हुए उसके सफल भविष्य की शुभकामनाएं प्रकट की। गोल्ड मेडलिस्ट शालू के अनुसार वह भारतीय भारोत्तोलन फेडरेशन के लिए खेलते हुए पहले भी सिल्वर मैडल जीत चुकी है। शालू ने यह गोल्ड मेडल डेडलिफ्ट में 125 तथा बेंचप्रेस में 60 किलोग्राम भारवर्ग में प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर वार्ड 5 के पार्षद अनिल बजाज, मोना शर्मा इत्यादि सैकड़ों वार्डवासी मौजूद रहे।