- युवाओं को खेल के मैदान पर संवारना चाहिए भविष्य : एएसपी मयंक मिश्रा
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Youth Sports Festival 3rd Day, पानीपत : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस द्वारा युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें नशे से दूर रखने की मुहिम चलाई गई है। इसी कड़ी में पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत की अगुवाई में जिला के ग्रामीण युवाओं के लिए सिवाह गांव स्थित खेल स्टेडियम में 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक चार दिवसीय पानीपत युवा खेल महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को कबड्डी, वॉलीबाल, रस्साकशी के मैच कराए गए। इनमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया और जीत के लिए जमकर पसीना बहाया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शनिवार 30 दिसम्बर को करवाए जाएंगे। विजेता टीम को नकद इनाम की राशि, प्रशंसा पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिला के 45 से ज्यादा गांवों के 1500 से ज्यादा महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया
एएसपी मयंक मिश्रा ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को स्टेडियम में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की खेल को हमेशा खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल के मैदान पर हार व जीत दोनों में से एक मिलती है। खिलाड़ी को जीत की खुशी मनानी चाहिए, लेकिन हार से भी सबक लेकर दोबारा दोगुनी मेहनत के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। खेल मनुष्य में ईमानदारी, सहनशीलता, सद्भाव, सामंजस्य बिठाना तथा क्षमा करने जैसे गुणों का विकास करते हैं। जो मनुष्य को अच्छा इंसान बनाते हैं। इसके अलावा खेल नैतिकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़े व्यक्ति में अनेक प्रकार के गुण स्वतः ही आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने वाले युवा समाज के बेहतर विकास के लिए वरदान साबित होते हैं। इसी कारण खेलों में विशेष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में समाज हित के उद्देश्य से विशेष रूप से स्थान आरक्षित होते हैं। खेल न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं अपितु मानसिक रूप से भी उन्हें सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने से युवा ना केवल नशा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों से बचते हैं अपितु समाज में एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण होता है। युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
नशा मानव जीवन के लिए अभिशाप
प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम ने कहा कि नशा मानव जीवन के लिए अभिशाप है। नशा मनुष्य को अपराध की ओर ले जाता है। युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में आगे आना चाहिए और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। ग्रामीण युवा प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस युवाओं को खेलों में आगे ला रही है। इसके लिए चार दिवसीय खेल महोत्सव कराया गया है। इसमें युवा बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। युवाओं की प्रतिभा सराहनीय रही।
यह रहा शुक्रवार का परिणाम
– शुक्रवार को कबड्डी, वॉलीबॉल, रेस और रस्साकशी के मैच कराए गए। कबड्डी का पहला मैच बुड़शाम व ग्वालड़ा के बीच खेला गया। बुड़शाम ने 23-19 अंक से मैच जीता। दूसरा मैच बिहोली व राजा खेड़ी के बीच खेला गया। राजा खेड़ी ने 23-16 अंक से मैच जीता।
– वॉलीबॉल का पहला मैच बाल जाटान व गढ़ी बेसिक के बीच खेला गया। बाल जाटान ने 15-07 अंक से मैच जीता। दूसरा मैच संजय काॅलोनी व सुताना के बीच खेला गया। संजय कॉलोनी ने 15-03 से मैच जीता। तीसरा मैच मुखीजा काॅलोनी व औसर के बीच खेला गया। मुखीजा काॅलोनी ने 15-12 से मैच जीता।
– रस्साकशी के मैच में लड़कों में नौल्था ने पानीपत पुलिस को हराया। महिलाओं की रस्साकशी में राजाखेड़ी ने पानीपत को हराया।
– महिलाओं की कबड्डी मैच गांजबड़ व पानीपत बीच खेला गया। गाजबंड़ ने 16-07 अंक से मैच जीता। तीन किलो मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में नीरज पानीपत, लक्ष्य बबैल व अक्ष्य गांजबड़ ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। महिलाओं में रेखा खुखराना, विधि धनसौली व यशि अर्जुन नगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।