Panipat Youth Sports Festival -2023 : “पानीपत युवा खेल महोत्सव” में जिला के 45 से ज्यादा गांव के 1500 से ज्यादा खिलाड़ी दिखा रहे अपनी प्रतिभा का दमखम

0
130
Panipat Youth Sports Festival -2023
प्रतिभागियों से रूबरू होते एएसपी मयंक मिश्रा।

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Youth Sports Festival -2023, पानीपत : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस द्वारा युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें नशे से दूर रखने की मुहिम चलाई गई है। इसी कड़ी में पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत की अगुवाई में जिला के ग्रामीण युवाओं के लिए सिवाह गांव स्थित खेल स्टेडियम में 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक चार दिवसीय पानीपत युवा खेल महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। खेल महोत्सव को लेकर जिला के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतियोगिता में जिला के 45 से ज्यादा गांवों के 1500 से ज्यादा महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन वीरवार को कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकशी के मैच कराए गए। इनमें पुरुष के साथ महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए जीत के लिए जमकर पसीना बहाया।

 

 

Panipat Youth Sports Festival -2023

युवा देश का भविष्य

एएसपी मयंक मिश्रा ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्टेडियम में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है। उनकी उर्जा को सही दिशा में लगाया जाना जरूरी है। इससे समाज व देश दोनों की तरक्की होगी। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों में कई खिलाड़ी आगे चलकर हमारे देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से युवाओं के अंदर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की ललक पैदा होती है। खेल के माध्यम से न केवल सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है बल्कि इससे परस्पर एकता की भावना भी मजबूत होती है। खेल ही हैं जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है।

 

नशा सबसे बड़ी बुराई

प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम ने कहा कि नशा सबसे बड़ी बुराई है। कुछ युवा एक दूसरे को देखकर इसमें फंस जाते हैं। ऐसे में समाज का ताना बाना टूटने को होता है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर खेलों में आगे आना चाहिए। वे खेल के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। ग्रामीण युवा प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस युवाओं को खेलों में आगे ला रही है। इसके लिए चार दिवसीय खेल महोत्सव कराया गया है। इसमें ​युवाओं की प्रतिभा सराहनीय रही।

 

 

Panipat Youth Sports Festival -2023

यह रहा वीरवार का परिणाम

वीरवार को कबड्डी, वॉलीबॉल और रस्साकशी के मैच कराए गए। कबड्डी का मैच नौल्था व झट्टीपुर के बीच खेला गया। जिसमें नौल्था ने 35-20 से मैच जीता। वॉलीबॉल का पहला मैच सुताना व सिवाह के बीच खेला गया। सुताना ने 21-01 अंक से मैच जीता। दूसरा मैच बाल जाटान और लाखु बुआना के बीच खेला गया। इसमें ​खिलाड़ियों ने जीत को लेकर जमकर पसीना बहाया। कड़े मुकाबले में बाल जाटान ने 21-20 अंक के साथ मैच जीता। तीसरा मैच औसर गांव और पसीना के बीच खेला गया। इसमें औसर के 16 और पसीना के दो अंक रहे। इसके आधार पर औसर विजेता रहा। रस्साकशी के लड़कों में नौल्था ने नांगल खेड़ी को हराया। महिलाओं की रस्साकशी में डाहर ने पानीपत की टीम को हराया।

 

यह भी पढ़ें  : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।

Connect With Us: Twitter Facebook