Panipat Youth Abhishek Killed During Violence In Nuh : नूंह में हिंसा में मारे गए अभिषेक के शव का शांति पूर्ण तरीके से किया अंतिम संस्कार 

0
592
Panipat Youth Abhishek Killed During Violence In Nuh
Panipat Youth Abhishek Killed During Violence In Nuh

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Youth Abhishek Killed During Violence In Nuh,पानीपत :  नूंह में हिंसा के दौरान मारे गए पानीपत के युवक अभिषेक का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। युवक को अंतिम विदाई देने के लिए भीड़ उमड़ी। इस दौरान जय श्री राम और अभिषेक अमर रहे के नारे लगे। अंतिम विदाई में करनाल के सांसद संजय भाटिया और पानीपत के विधायक महिपाल ढांडा और प्रमोद विज के साथ हरियाणा गौरक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह भी पहुंचे थे। इससे पहले सुबह सिविल अस्पताल के सीएमओ ऑफिस में सांसद, डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया और एसपी अजीत सिंह शेखावत की परिवार और हिंदू संगठनों के साथ 2 घंटे से अधिक समय तक वार्ता चली। इस बीच विधायक महिपाल ढांडा ने परिवार की मांगों पर सीएम से बात की। वार्ता के बाद मृतक के पिता सतपाल ने कहा कि हमने प्रशासन के सामने 5 मांगें रखी थी। इन सभी मांगों को प्रशासन ने मान लिया है। इस आश्वासन पर हमने शव को उठाया।

 

 

Panipat Youth Abhishek Killed During Violence In Nuh
पानीपत बंद के दौरान बंद दुकाने
  • जय श्री राम और अभिषेक अमर रहे के नारे लगे
  • युवक को अंतिम विदाई देने के लिए भीड़ उमड़ी
  • व्यापार मंडल सम्मेलन भी रद्द कर दिया गया

जिले में हर वर्ग ने अपने स्तर पर जताया विरोध 

नूंह में हुई हिंसा के दौरान पानीपत के 25 वर्षीय युवक अभिषेक की हत्या का विरोध में जिले में हर वर्ग ने अपने स्तर पर जताया। एक ओर जहां समस्त बाजार बंद किए गए, तो वहीं दूसरी ओर तमाम शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए गए। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री पुनीत बत्रा ने सनौली रोड स्थित काशी गिरी मंदिर में एक मीटिंग का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने पानीपत बंद का आह्वान किया था। इस आह्वान में पानीपत संयुक्त व्यापार मंडल समिति के प्रधान राजेश सूरी और संयुक्त व्यापारी मंडल के प्रधान दर्शन लाल वधवा ने अपने-अपने दायरे में आने वाले बाजारों को बंद रखने के फैसले का समर्थन किया। इन दोनों के समर्थन के बाद शहर के तमाम बाजार बंद कर दिए गए।

Panipat Youth Abhishek Killed During Violence In Nuh
Panipat Youth Abhishek Killed During Violence In Nuh

स्कूल बंद, वकीलों का वर्क सस्पेंड

इधर, आर्य कॉलेज के सभागार में होने वाला व्यापार मंडल सम्मेलन भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम की हाउस मीटिंग भी रद्द कर दी गई है। सभी स्कूलों ने भी छुट्टी का ऐलान किया है। इसके अलावा बार एसोसिएशन ने भी वर्क सस्पेंड किया है। इंसार बाजार, पालिका बाजार, कलंदर चौक बाजार, हलवाई हट्टा, स्काई लार्क मार्किट समेत शहर की कॉलोनियों में खुलने वाली दुकान, शोरूम इत्यादि भी बंद थे। जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस ने मार्च भी निकाला। वहीं, एसपी अजीत सिंह शेखावत ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए शहरवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पानीपत के लोग हमेशा से शांति प्रिय है। जिस तरह लोगों ने इस गंभीर मुद्दे पर भी अपनी सूझबूझ का परिचय दिया है। उम्मीद है कि वे इसे हमेशा कायम रखेंगे।

 

 

Panipat Youth Abhishek Killed During Violence In Nuh
Panipat Youth Abhishek Killed During Violence In Nuh

दोषियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा : सांसद संजय भाटिया

करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने नूंह हिंसा में मारे गए युवक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि नूंह हिंसा में मारे गए जिला के युवक अभिषेक के प्रति सरकार और संगठन की गहरी संवेदना है और दोषियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। अभिषेक के परिवार के प्रति परिवार और समाज के लोगों ने बैठकर बात की है सरकार के साथ-साथ संगठन भी अभिषेक के परिवार के साथ खड़ा है इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बातचीत हुई है। उन्होंने भी आश्वस्त किया है।

लोगों से अपील : अफवाहों पर ध्यान ना दें

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि अभिषेक के परिवार के प्रति सरकार के साथ-साथ संगठन भी मदद करेगा संगठन भी किसी मदद से पीछे नहीं है। उन्होंने अभिषेक के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि पानीपत के सभी बाजार शांतिपूर्वक बंद रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांतिपूर्वक माहौल बनाकर रखें। उनके साथ पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर, उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, सिनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, नगर निगम पार्षद लोकेश नांगरू मौजूद रहे।