पानीपत। पानीपत यंग एंट्रेप्रेन्योर्स सोसाइटी (यस) के सदस्यों ने शहरी विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में आकर पानीपत इंडस्ट्रीज की महत्वपूर्ण मांग अत्याधुनिक फायर स्टेशन की मांग हेतु विधायक विज का पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त करते सोसाइटी के प्रधान रमन छाबड़ा ने कहा कि पानीपत औद्योगिक क्षेत्र की यह बहुत महत्वपूर्ण एवं पुरानी मांग थी कि पानीपत में आधुनिक फायर स्टेशन हो। हर वर्ष पानीपत में आगजनी के दौरान दमकल गाड़ी समय पर नहीं पहुँच पाती थी, जिसके कारण उद्योगपतियों का काफी नुकसान होता था।
महत्वपूर्ण मांग को स्वीकार करते हुए यह मनोहर सौगात दी
इससे बचाव हेतु विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से यह जो अत्याधुनिक उपचार मिला है, इसके लिए हम शहरी विधायक प्रमोद विज का आभार जताते हैं कि हमारी मांग पर विधायक प्रमोद विज ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मांग को स्वीकार किया। इसके लिए हम प्रदेश सरकार एवं शहरी विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त करते हैं। वहीं शहरी विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि हम मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने पानीपत की इस महत्वपूर्ण मांग को स्वीकार करते हुए यह मनोहर सौगात दी है। इसके लिए सभी पानीपत वासियों की तरफ से उनका आभार व्यक्त करते हैं।