Panipat Urban MLA Pramod Vij : अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम : प्रमोद विज

0
175
Panipat Urban MLA Pramod Vij
  • वार्ड 11 में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी सुना गया

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban MLA Pramod Vij, पानीपत : भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को वार्ड 11 में पहुंची। जहां पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ भी दिलवाई। पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने बतौर मुख्य वक्ता अपना संबोधन देते हुए कहा कि मोदी-मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। एक ही स्थान पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

 

 

Panipat Urban MLA Pramod Vij

 

50 प्रतिशत फीस कॉलेज में माफ की जाएगी

यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी। योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाना, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच इत्यादि योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसे परिवार जिनकी आय 1लाख 80 हजार तक है उन परिवार की बच्चियों के लिए 12वीं कक्षा के बाद कॉलेज तक की पढ़ाई मुफ्त करने का प्रावधान किया है। यही नहीं जिन परिवारों की आए तीन लाख तक है, उनकी 50 प्रतिशत फीस कॉलेज में माफ की जाएगी।

 

समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है

प्रमोद विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है। उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

 

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook