Panipat Urban MLA Pramod Vij : आमजन को वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है : विज  

0
208
Panipat Urban MLA Pramod Vij

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban MLA Pramod Vij, पानीपत : वर्तमान सरकार द्वारा आमजन के हित में ऐसी योजनाएं चलाई गई हैं जिससे उनको सीधा लाभ मिल रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। यह बात पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने वार्ड 8 व 9 में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। प्रमोद विज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर जनहित के कार्यो के लिए तत्पर रहते हैं। योजनाओं के ऑनलाइन होने से अब घर बैठे ही लोगों के काम हो रहे हैं। इन यात्राओं में मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और उनके दस्तावेजों में कमी है उन्हें भी पूरा करवाया जा रहा है।

 

विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया

उन्होंने कहा कि सरकार का रोजगारपरक शिक्षा देने पर भी पूरा फोकस है। जिसके लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे हैं। आज के डिजिटल युग में नई पद्धति से अध्ययन व अध्यापन कार्य में लगातार सुधार हो रहा है। सरकार सर्वांगीण विकास को लेकर सजग है। हम सबको मिलकर 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर पार्षद चंचल सहगल, विजय सहगल, अजीत सिंह, अशोक बाटला इत्यादि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य

यह भी पढ़ें  : Astrologer Amichand Sharma : हरियाणा में नए व्यक्ति के सिर सजेगा सत्ता का ताज, करनाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अमीचंद शर्मा ने की भविष्यवाणीद्ध

Connect With Us: Twitter Facebook