Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban MLA Pramod Vij, पानीपत : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने जन्मदिन पर देश के कुछ खास विधायकों को ही जन्मदिन पर सोशल मीडिया के माध्यम से रिप्लाई दिया है, ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधियों के ऊपर नजर बनाए हुए है। हरियाणा की बात की जाए तो अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदों को तो रिप्लाई दिया, लेकिन भाजपा के चंद विधायक ही सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का रिप्लाई पा सके। पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर धन्यवाद ज्ञापित किया है, विज हरियाणा के अकेले विधायक है, जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रिप्लाई दिया है। विज को समय- समय पर उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत तौर पर प्रतिक्रिया देता रहता है। विज को कभी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्विटर पर उनके कार्यो की पोस्ट पर शाबाशी देते हैं तो कभी प्रभारी बिपलब देव उनके कार्यों के लिए उन्हें सराहना कर प्रोत्साहित करते हैं। प्रमोद विज भी अपने कार्यो को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परफॉर्मेंस को दिखाते रहते हैं। जानकर बता रहे हैं कि यही कारण है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा उनकी धरातल पर उपस्थिति एवं परफॉर्मेंस से खुश हैं, और विधायक प्रमोद विज को अपनी विधायकों वाली गुड बुक में रखा हुआ है।
- Congress Calls I.N.D.I.A Meeting: चुनाव परिणामों में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने छह दिसंबर को बुलाई ‘इंडिया’ की बैठक
- Election Vote Counting Trends: रुझानों में राजस्थान में बीजेपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
- Assembly-Elections 2023 Results: एग्जिट पोल के हिसाब से राज्यों की स्थिति
Connect With Us: Twitter Facebook