Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban MLA Pramod Vij, पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 23 में लगभग 01 करोड़ की लागत से दो धर्मशालाओं का निर्माण कार्य किया जाएगा, भवनों के निर्माण कार्य का शुभारंभ पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के सुपुत्र राहुल विज, मेयर अवनीत कौर एवं पार्षद अश्विनी ढींगरा ने नारियल तोड़ कर शिलान्यास किया। वार्ड 23 में 50 लाख की लागत से रविदास समाज की मांग पर रविदास धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा एवं वार्ड में ही 50 लाख की लागत से शिव मंदिर धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। पानीपत शहरी विधानसभा में कुल 108 भवनों का निर्माण कार्य विधायक प्रमोद विज का चुनावी वादा रहा है, शहर भर में लगभग 20 भवनों का निर्माण पूर्ण हो गया है एवं सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वार्ड 23 में भवन के निर्माण के लिए पार्षद अश्विनी ढींगरा ने विधायक और मेयर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वार्ड में निरंतर विकास कार्य चल रहे हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार में पानीपत का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद सुनील सोनी, भाजपा नेता ईश राणा, सागर खुराना, अशोक कालङा एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक
यह भी पढ़ें : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,