Panipat Urban MLA Pramod Vij : जीनगर समाज प्रधान किशोर गहलोत ने किया विधायक प्रमोद विज का धन्यवाद

0
402
Panipat Urban MLA Pramod Vij
Panipat Urban MLA Pramod Vij
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban MLA Pramod Vij, पानीपत : जीनगर समाज धर्मशाला पानीपत के प्रधान किशोर गहलोत ने विधायक प्रमोद विज का धन्यवाद किया। पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से नगर निगम द्वारा जीनगर धर्मशाला को 28 लाख की ग्रांट दी तथा निगम द्वारा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दिया गया। प्रधान किशोर गहलोत ने अपने जीनगर समाज धर्मशाला समिति के साथ विधायक के ऑफिस पर विधायक को गुलदस्ता देकर धन्यवाद किया। इस अवसर धर्मशाला समिति के संरक्षक अमरनाथ ढालियां, उपप्रधान अशोक डाबी, महासचिव ओम प्रकाश जी गहलोत, कोषाध्यक्ष तेजभान ढालिया, सहसचिव राकेश ढालिया, प्रबंधक विक्की ढालियां, सदस्य राकेश गहलोत, सदस्य गणेश ढालियां, बेताब गहलोत, सदस्य सन्नी सिसोदिया, सदस्य विजय चायल, इस अवसर पर रेलवे रोड एसोसिएशन के प्रधान अनिल मदान भी उपस्थित रहे।