Panipat Urban MLA Pramod Vij : एनएचएआई, एलएनटी के अधिकारियों और विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक 

0
349
Panipat Urban MLA Pramod Vij
Panipat Urban MLA Pramod Vij
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban MLA Pramod Vij, पानीपत : जीटी रोड़ पर बारीश के दिनों में होने वाले जलभराव केे स्थाई समाधान और सर्विस लेन को चौड़ा करने को लेकर शनिवार को पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज और उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने एनएचएआई, एलएनटी के अधिकारियों और विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत विचार विमर्श किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक प्रमोद विज ने कहा कि नालों की सफाई के लिए जहां-जहां आवश्यकता है वहां स्लैप तोड़कर जल्द से जल्द बरसाती नाले में से गाद निकाली जाए। साथ ही एलएनटी और निगम के अधिकारियों को कहा कि एसडी कॉलेज के साथ लगती सड़क पर भरे पानी की निकासी जल्द से जल्द होनी चाहिए।

पानीपत वासियों को जलभराव के कारण किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए

उन्होंने कहा कि एलएनटी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण शहर वासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह किसी भी लिहाज से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि एलएनटी के प्रबंध जल निकासी और सफाई के लिए पर्याप्त नहीं है जिसके कारण शहरवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए बने नालों की सफाई का काम एलएनटी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि पानीपत वासियों को जलभराव के कारण किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए, एलएनटी यह सुनिश्चित करें।

सर्विस लेन के काम के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट ली

उपायुक्त ने इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों से कट का काम शुरू करने संबंधी और समालखा के सर्विस लेन के काम के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट ली। इस पर एनएचएआई के अधिकारियों की तरफ से बताया  गया कि काम सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के कमीश्नर राहुल नरवाल ने कहा कि बरसाती नाले की सफाई के लिए नगर निगम की ओर से हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, नगराधीश राजेश सोनी, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया, एक्सीएन पीडब्लूडी जतिन खुराना, एक्सईएन नगर निगम और कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।