Panipat Urban MLA Pramod Kumar Vij : विधायक और कमिश्नर ने पीपल वाली मंडी का किया औचक निरीक्षण

0
279
Panipat Urban MLA Pramod Kumar Vij
Panipat Urban MLA Pramod Kumar Vij

Aaj Samaj (आज समाज), Panipat Urban MLA Pramod Kumar Vij, पानीपत : पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज और कमिश्नर राहुल नरवाल ने वार्ड 23 में स्थित पीपल वाली मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक विज और कमिश्नर नरवाल ने मंडी की सफाई व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया, वहीं मंडी के अंदर की सफाई व्यवस्था को देखते हुए विधायक ने निगम अधिकारियों को मंडी में जल्द से जल्द सफाई करने के आदेश दिए, वही कमिश्नर ने डेली कूड़ा उठान हेतु आदेश दिए।

 

 

मंडी के जीर्णोद्धार से आसपास के छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा

विधायक के द्वारा पीपल वाली मंडी को व्यवस्थित तरीके से बनाने की बात मौके पर कहीं गयी। कमिश्नर ने आश्वासन देते हुए कहा गया  कि शीघ्र ही, मंडी को व्यवस्थित तरीके से बनाने का कार्य किया जाएगा और व्यापारियों के लिए आधुनिक सुविधाएं एवं मंडी के अंदर बिजली, पानी और शौचालय के उचित प्रबंध किए जाएंगे, आस पास की गलियों में भी सीवर लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। मंडी के जीर्णोद्धार से आसपास के छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा एवं उनकी आय में बढ़त होगी। विधायक विज ने बातचीत में कहा कि अभी मंडी में बहुत अव्यवस्था है एवं व्यापारी भाई ठीक ढंग से बैठ के व्यापार भी नहीं कर सकते शीघ्र ही मंडी को व्यवस्थित रूप दिया जाएगा।

  • TAGS
  • No tags found for this post.