Panipat Urban Assembly में ईजी डे से जाटल रोड तक 1.90 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

0
203
Panipat Urban Assembly
  • सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज ने किया शिलान्यास
     
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban Assembly,पानीपत :  पानीपत शहरी विधानसभा में शहरी विधायक प्रमोद विज के द्वारा लगभग 1 करोड़ 90 लाख की लागत से ईजी डे से जाटल रोड तक लगभग 1 किलोमीटर का वीआईपी मार्ग बनवाया जाएगा। सड़क निर्माण के उपरांत मॉडल टाउन का सौन्दर्यीकरण बढ़ जाएगा एवं शहर को वीआईपी मार्ग मिलेगा। विधायक प्रमोद विज बहुत समय से सड़क के पुनर्निर्माण हेतु प्रयासरत थे। रविवार को सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद कुमार विज ने सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भाजपा पानीपत के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया। सांसद संजय भाटिया ने बातचीत में कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार प्रदेशवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हैं एवं धरातल पर वास्तविक रूप विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। वहीं विधायक विज ने कहा कि मनोहर लाल के मार्गदर्शन में शहर के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हूं, आने वाले समय में निश्चित ही शहर की दिशा और दिशा बदलेगी एवं धरातल पर हो रहे विकास कार्यो से आम लोगों का जन जीवन आसान होगा। शीघ्र ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा एवं सड़क जनता के उपयोग हेतु समर्पित होगी।

ये होंगे विकास कार्य

1- नगर निगम की फाइनेंस कमेटी के रोक के बाद विधायक ने विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सड़क निर्माण हेतु मंजूरी ली थी। वार्ड 20 के मॉडल टाउन की सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली सड़क के पुनर्निर्माण से राहगीरों को नया मार्ग मिलेगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण से मार्ग में चलने वाले राहगीरों को यातायात के दौरान जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं आवागमन में समय की बचत होगी। सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा एवं मार्ग को सुन्दर बनाने हेतु फैंसी लाइट लगाई जाएंगी।
2- 42 लाख की लागत से सड़क के दोनों तरफ फूट पाथ एवं सड़क के बीच मे सुन्दर पेड़ लगाने के लिए प्लांटर का निर्माण कराया जाएगा।
3- 45 लाख की लागत से डेकोरेटिव लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा।

बिजली विभाग को सौंपे 1 करोड़ 17 लाख रुपए 

सड़क निर्माण को शीघ्र अति शीघ्र चालू कराने के लिए संबंधित विभाग द्वारा साइड पोल एवं ट्रांसफर शिफ्टिंग के लिए 1 करोड़ 17 लाख की राशि बिजली विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है एवं शीघ्र शिफ्टिंग के आदेश दिए गए हैं।

यह रहे उपस्थित

शिलान्यास कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र तनेजा, महामंत्री मुकेश राजपूत, जितेन्द्र रोड़ एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।