Panipat Station Superintendent Dheeraj Kapoor : वेद मन्दिर के महामंत्री धीरज कपूर ने पुनः संभाला पानीपत स्टेशन अधीक्षक का पदभार 

0
213
Panipat Station Superintendent Dheeraj Kapoor
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Station Superintendent Dheeraj Kapoor, पानीपत : वेद मन्दिर के महामंत्री धीरज कपूर ने सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए आज पुनः से पानीपत स्टेशन अधीक्षक का पदभार सम्भाला। वेद मन्दिर के सभी पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। वेद मन्दिर अध्यक्ष सुरेश आहूजा ने कहा कि बहुत समय से पानीपत निवासियों की मांग थी कि धीरज कपूर को पुनः स्टेशन अधीक्षक का पदभार सौंप कर इस स्टेशन के कार्यो को गति प्रदान की जाए। बहुत ही मृदुल स्वभाव के मिलनसार व्यक्तित्व लिए कपूर साहब का शहर के हर नागरिक व व्यापारी जुड़ाव है। हर समय हर यात्री की समस्याओं के समाधान हेतू वह व्यक्तिगत तौर पर उनकी सहायता के लिए अग्रसर रहते है। जहां भी जाते है पानीपत शहर का हर व्यक्ति इन्हे सम्मान देता है।

मेरी कार्यो की सराहना करते हुए मुझे पुनः जिम्मेदारी प्रदान की : धीरज कपूर

हम सभी वेद मन्दिर की ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं देते हुए आशा करते है कि कपूर पानीपत स्टेशन से ही सेवानिवृत्त हो। धीरज कपूर ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरा सौभाग्य है और आप सबका आशीर्वाद है, विश्वास है जो आज मुझे आज मेरे उच्च अधिकारियों द्वारा मेरी कार्यो की सराहना करते हुए मुझे पुनः जिम्मेदारी प्रदान की। मैं आप सभी का आभारी हूँ और मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आप सभी की आशाओं पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करुँगा। मुझे रेलवे संरक्षण के साथ, रेलवे के लाभ के लिए हर व्यक्ति, हर व्यापारी को रेलवे से जोड़ने का भी जिम्मा मिला है। आशा है पूर्व की भान्ति आप सभी सहयोग करेंगे। इस अवसर पर आचार्य संजीव वेदालंकार, चेयरमैन कर्नल सतीश ओबरॉय, जितेन्द्र जुनेजा, सुशील आहूजा, हैप्पी मैहता, ईशान कपूर, वरुण वधावन, दीपक आहूजा, अनुराग कपूर, अचला गक्खड़ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook