• 1.50 लाख रुपए बरामद

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat SP Ajit Singh Shekhawat, पानीपत :  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने तहसील कैंप निवासी ज्वैलर्स को कम कीमत पर सोना दिलवाने के झांसे में लेकर 20 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को शनिवार देर शाम गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान अरूण उर्फ विष्णु निवासी प्रताप नगर वडोदरा गुजरात के रूप में हुई। पुलिस ने रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर वहां से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर आरोपी के कब्जे से बची 1.50 लाख रुपए की नगदी बरामद कर रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

आरोपी अनिल को मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जाएगा

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने गत 18 दिसम्बर को मामले में नामजद आरोपी अनिल निवासी भूसलाना जीन्द को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर वहां से 8 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर पूछताछ की तो आरोपी ने गुजरात के वडोदरा निवासी अरूण उर्फ विष्णु के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी अनिल की निशानदेही पर आरोपी अरूण उर्फ विष्णु को शनिवार देर शाम गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया। आरोपी अनिल को मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

यह है मामला

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को उनके कार्यकाल में रामनगर तहसील कैंप निवासी नीलम पत्नी गणेश दास वर्मा ने शिकायत देकर बताया था कि उसके पति की जीन्द के गांव भूसलाना में ज्वेलरी की दुकान है। फरवरी 2021 में उसके पति को गांव भूसलाना निवासी अनिल गुर्जर मिला जिसने 15 प्रतिशत कम कीमत पर सोना दिलवाने की बात कही। अनिल गुर्जर ने उसके पति को इस बारे मतलौडा निवासी कृष्ण गोपाल वर्मा व अपने रिश्तेदार अनिल वर्मा निवासी इन्द्रा कॉलोनी से मिलवाया। दोनों ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह इससे पहले भी 10-15 प्रतिशत कम कीमत पर सोना लेकर आ चुके है। तीनों ने मिलकर उसके पति को इस काम में 40 लाख रुपए लगाने की बात कही। पति ने इस बारे घर आकर बात की तो सभी ने मना कर दिया था। घर वालों के मना करने पर भी पति ने 20 लाख रुपए ब्याज पर लेकर इकट्ठा कर लिए। तीनों 2 मार्च 2021 को इनोवा गाड़ी बुक कर उसके पति को गुजरात में वडोदरा से करीब 60 किलोमीटर आगे बडूच के एक फार्म हाउस पर ले गए। वहा तीनों ने विष्णु शुक्ला नाम के युवक से मिलवाया और उसके पति से 14.50लाख रुपये विष्णु शुक्ला को दिलवा दिए व उक्त राशि का सोना तीन-चार दिन में दिल्ली भिजवाने की बात कही। वहा पर उसके पति को सोने के बिस्कुट भी दिखाए गए। 5 मार्च 2021 को वापिस पानीपत आने के बाद बचे 5 लाख रुपए व गाड़ी का 35 हजार रुपए किराया तीनों ने उसके पति से ले लिया। सारे पैसे लेकर उसके पति को आज तक ना तो सोना दिया गया और ना ही पैसे वापस दिए। आरोपियों ने मिलीभगत कर इस प्रकार से उसके पति के साथ धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपए की ठगी कर ली। शिकायत पर थाना तहसील कैंप में आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें  : Former Chief Parliamentary Secretary Rampal Majra : देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर भाजपा देश को कर रही गुमराह