Panipat SP Ajit Singh Shekhawat : बच्चों को यातायात के नियमों से अवगत करवाया

0
181
Panipat SP Ajit Singh Shekhawat
Panipat SP Ajit Singh Shekhawat
Aaj Samaj (आज समाज), Panipat SP Ajit Singh Shekhawat,पानीपत : दिन जिनवाणी विद्या भारती के प्रांगण में अजीत सिंह शेखावत पुलिस अधीक्षक पानीपत के दिशा-निर्देशन से शहर थाना इंचार्ज रोशन लाल व कांस्टेबल सत्यनारायण के सानिध्य से बच्चों को यातायात के नियमों से अवगत करवाया गया। सरकार द्वारा इस सराहनीय कदम से अभिभावकों के जीवन में आने वाले अज्ञानता से उन्हें बचाया जा सकता है। क्योंकि अभिभावक ही अपने बच्चों को 18 वर्ष की उम्र से पहले यातायात के साधनों को प्रयोग करने की अनुमति देते हैं इसमें बच्चों का कोई दोष नहीं होता। इस गोष्ठी का यही महत्व था कि बच्चे अपने भविष्य के बारे में यह ज्ञात होना चाहिए कि वह अपने परिवार के लिए एक बच्चा ही नहीं अपने अभिभावक व समाज का एक अभिन्न अंग है उन्हें समय से पहले किसी भी यातायात के साधन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। स्कूल में आए दोनों अधिकारियों ने बच्चों को यातायात के नियम ही नहीं बल्कि अपने जीवन को सहजता और सजगता से जीने का भी संदेश दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे तो कच्ची मिट्टी से निर्मित घड़े है इन्हें कब क्या और क्यों चाहिए ये सिर्फ उनके अभिभावक ही जानते है उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि आप भी सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम का पालन करें और अपना और अपने बच्चों का जीवन खुशहाली से बीताने में सहयोग करें। स्कूल समिति के सहप्रंबधक दिनेश जैन व प्रिंसिपल नीलम गक्खड ने दोनों अधिकारियों का धन्यवाद किया इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।