Aaj Samaj (आज समाज), Panipat Sawan Jot Shobhayatra,पानीपत : दयानन्द सरस्वती महाराज, कान्ता देवी महाराज, अरूणदास महाराज की पावन अध्यक्षता में बीसवीं पानीपत सावन जोत शोभायात्रा का शुभारंभ श्री हिन्दू सत्संग मन्दिर से श्री गणपति पूजन वंदना कर प्रारंभ हुई। पावन पवित्र दिव्य सावन जोत को संत महापुरूषों एवं मुख्य अतिथियों ने प्रज्वलित किया। दिव्य एवं विशाल शोभायात्रा में पन्द्रह झांकियां एवं श्री हनुमत स्वरूपों, बैण्ड बाजों और ढोल-नगाड़ों के साथ सबके आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। जिसमें देशभक्ति, हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम की झांकी माँ गंगा की विशेष झांकी सबका मन मोह रही थी। जोत का बाजार में जगह जगह पर स्वागत किया गया। मणिशंकर की झांकी और राधा कृष्ण की रास करते हुए झांकी सबका मन मोह रही थी।
विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुई
आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया
यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज