Aaj Samaj (आज समाज),MPanipat Sawan Jot Sabha,पानीपत : शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधान राजेश सूरी ने बतलाया माँ गंगा जी की पावन अनुक्म्पा से एवं मज्ज्गदगुरू रामानन्दाचार्य स्वामी, हंसादेवाचार्य महाराज के पावन दिव्य आशीर्वाद से एवं कान्ता देवी महाराज पानीपत, स्वामी दयानन्द सरस्वती महाराज मुरथल, रामस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज हरिद्वार, परम पूज्य संत बाबा राजिन्द्र सिंह महाराज इसराना, वेद प्रकाश महाराज पानीपत, दाऊजी महाराज पानीपत, महन्त अरूणदास महाराज हरिद्वार की पावन अध्यक्षता में 20वाँ पानीपत सावन जोत महोत्सव 15 अगस्त 18-19-20 अगस्त 2023 को बड़े ही श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें भारत राष्ट्र की आजादी का पर्व 77वाँ स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को सायं 7 बजे सालारगंज गेट चौक में एक शाम लाडली जी के नाम सुप्रसिद्ध भजन गायक भैया राहुल चौधरी अपनी शानदार प्रस्तुति ‘‘सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा’’ गाकर देंगे।
- पानीपत सावन जोत सभा (रजि.) का चार दिवसीय कार्यक्रम
- 20वाँ पानीपत सावन जोत महोत्सव 15, 18, 19, 20 अगस्त 2023 को
स्वर्गीय हरीश शर्मा की याद में रक्तदान शिविर
प्रवक्ता चंद्रभान वर्मा ने आगे बताते हुए कहा 18 अगस्त को स्वर्गीय हरीश शर्मा की याद में रेडक्रॉस सोसायटी पानीपत के सहयोग से रक्तदान शिविर श्री हनुमान मंदिर, फतेहपुरी चौक, तहसील टाउन पानीपत में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक होगा। 18 अगस्त को फतेहपुरी चौक तहसील टाउन में सायं 7 बजे से एक शाम ठाकुर जी के नाम सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूजा सखी पटियाला वाले अपनी मधुर वाणी में सभी को रिझायेंगे। 19 अगस्त को सायं 4 बजे विशाल सावन जोत शोभायात्रा श्री हिन्दू सत्संग मन्दिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री हनुमान मंदिर फतेहपुरी चौक में मां गंगा जी की आरती वंदन कर विशाल भण्डारे के साथ संपन्न होगी। 20 अगस्त को पावन नगरी हरिद्वार में राष्ट्र के महान संतों एवं महापुरूषों के पावन सान्निध्य में विशाल सावन जोत शोभायात्रा सायं 5 बजे भाटिया भवन से प्रारंभ होकर हर की पौड़ी पर पावन पवित्र पानीपत सावन जोत लोक कल्याण के लिए माँ गंगा जी के पावन पवित्र चरणों में अर्पित की जाएगी। विशाल यात्रा में किशोरी कृपा संकीर्तन परिवार एवं राधे राधे संकीर्तन मण्डल फतेहपुरी चौक पानीपत अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। प्रैस वार्ता में प्रधान राजेश सूरी, सोमनाथ वधवा, चन्द्रभान वर्मा, बाबू भाई बरेजा, किशन लाल खट्टर, महेन्द्र गंगावानी, संजय बतरा, गुलशन बजाज, धीरज बरेजा, सोनू सलूजा, सतीश भल्ला प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
- Jammu-Kashmir Terrorism News: एलओसी पर 23 साल बाद अफगान आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान ने रेकी के लिए भेजा था
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: 13 से 15 अगस्त तक देशभर में मनेगा ‘हर घर तिरंगा’, उपराष्ट्रपति ने रैली को दिखाई हरी झंडी
- 15 August Special: 15 अगस्त को 5 और देश भी मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ, 77वां दिवस