- इस बार हमारा विधायक समाजसेवी सुखबीर मालिक होगा
- वार्ड 12 की समस्या 9 सालो से ज्यो की त्यों
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Rural Ward 12 Minority Society, पानीपत : आम आदमी पार्टी प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक के नेतृत्व में सोमवार को वार्ड 12 के अध्यक्ष शाकिर अंसारी द्वारा बुलाई गई सभा में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। इस सभा मे लोगो की समस्या को सुखवीर मालिक ने सुना। यहां की बड़ी समस्या पानी निकासी की है पूरी गली का पानी एक खुले खेत मे जाता था। अब खेत मालिक ने रास्ता बंद कर दिया है। उस समस्या को पार्षद और विधायक के सामने रखी, लेकिन ना विधायक ना पार्षद ने काम करवाया। गली के हर घर मे गंदा पानी भरता जा रहा है। जनता बोली काम नहीं तो वोट नहीं देंगे। इस बार समाजसेवी सुखवीर मालिक को विधयक बनाना है। समस्या का हल पाना है। आम आदमी पार्टी मे से जॉइन करने वाले मे नूर आलम, कल्लू राम, नईम अहमद, मुकिम भाई, कवर अलाम,बाबू पानीपती, निज़ामुद्दीन, मुस्तफा,युनस, शराफत, मो. रफीक,शौकीन, बुंदू भाई, शब्बीर, मो. अनवर और बहुत से अन्य साथियों ने जॉइन किया। सभी नए साथियों का आम आदमी पार्टी मे स्वागत किया सुखबीर मालिक ने सभी टोपी और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। उस मौके पर राज कुमार मुंडे, देवेंन सलूजा, प्यारे लाल गुप्ता, शाकिर अंसारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Reliance Foundation : एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते
यह भी पढ़े : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष