Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Rural MLA Mahipal Dhanda, पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत बुधवार को गांव बबैल व निंबरी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने उपस्थित जनसमूह को संकल्प शपथ दिलाई और उपस्थित जन समूह को संबोधित भी किया। विधायक महिपाल ढांडा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर अंत्योदय के सपने करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा हमारा संकल्प-विकसित भारत का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए जन संवाद कार्यक्रमों में नागरिकों की भीड़ उमड़ रही है। पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि यह सब केंद्र व प्रदेश सरकार की आमजन के लिए चलाई गई योजनाओं का ही परिणाम है कि लोग इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, एसडीएम समालखा अमित कुमार, बीडीपीओ शक्ति सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।