Panipat Rural MLA Mahipal Dhanda : भाजपा सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक हर योजनाओं का पहुंचाया लाभ: महिपाल ढांडा

0
357
Panipat Rural MLA Mahipal Dhanda
Panipat Rural MLA Mahipal Dhanda

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Rural MLA Mahipal Dhanda,पानीपत: भाजपा ने पानीपत ग्रामीण विधानसभा के लाभार्थी सम्मेलन का शनिवार को सेक्टर 24 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजन किया। जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने सभी लाभार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक महिपाल ढांडा का फूल मालाओं एवं पगडी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

 

  •  भाजपा ने अग्रवाल भवन में किया पानीपत ग्रामीण विधानसभा के लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन

 

विकास कार्यो की जानकारी दी

विधायक महिपाल ढांडा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बताया भाजपा सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। इसी दौरान विधायक महिपाल ने अपनी ग्रामीण विधानसभा में पिछले साढ़े 8 साल में करवाये गये विकास कार्यो की जानकारी दी गई। इस अवसर पर भाजपा जिला डॉ अर्चना गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल,डिप्टी मेयर रविन्द्र फुले, शिवकुमार शर्मा, शकुंतला गर्ग, पवन गोगलिया, सतीश सैनी, अतर सिंह रावल, मनजीत कौर, सुरेंद्र परुथी, अनिता चावला, कृष्ण आर्य, कपिल राणा,बिट्टू प्रजापत, पवन जांगड़ा, संदीप सांगवान, राजपाल हरिनगर, सत्यवान सरपंच निजामपुर व सोनू सरपंच काबड़ी आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook