Panipat Rural Leader Vijay Jain : आप लोगों के हकों के लिए आपकी आवाज बन करके आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा : विजय जैन

0
273
Panipat Rural Leader Vijay Jain
Panipat Rural Leader Vijay Jain
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Rural Leader Vijay Jain, पानीपत : पानीपत ग्रामीण हलके के नेता विजय जैन ने अपने जन-संपर्क अभियान के तहत वार्ड नंबर 1 दीनानाथ कॉलोनी में भाई बिट्टू कलशन व प्रदीप कुमार द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा राजनीति में आने का मकसद बाहरी कॉलोनी में बसे उन गरीब लोगों तक राजनीतिक पहचान करना है, ताकि एक गरीब व्यक्ति भी अपने वोट की ताकत को पहचान सके। जैन ने कहा कि आप लोगों को अपने वोट रूपी ताकत की पहचान करनी होगी, ताकि आप अपनी शक्ति का एहसास कर सको। मेरा मकसद आप लोगों को राजनीतिक व आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करना होगा, ताकि एक गरीब व्यक्ति की पहचान राजनीतिक तौर पर हो सके और मैं आप लोगों के हकों के लिए आपकी आवाज बन करके आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। जैन ने कहा कि मैं अपना सब कुछ त्याग करके आप लोगों के लिए सदैव लड़ाई लड़ता रहूंगा। युवा नेता बिट्टू कलशन ने कहा कि विजय जैन एक समाजसेवी व्यक्ति हैं, यह परिवार वर्षों से समाज सेवा में लगा हुआ है। ऐसे समाजसेवी व्यक्ति का गरीब जनता के सुख-दुख में आना एक बड़े सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, हाफिज अली, रवि गोयल, पंडित शिवकुमार शर्मा, सूरज राजपूत, जयप्रकाश त्यागी, मनोज सरोहा, मलखान सिंह, संदीप शर्मा, सुनील कुमार, रिंकू, डिंपी, हरीश ठकराल आदि लोग उपस्थित थे।