Panipat Road Accident हरियाणा रोडवेज ने डंपर को मारी टक्कर ,ट्रक चालक की हुई मौत

0
1172
road accident in himachal

Panipat Road Accident

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

हरियाणा के पानीपत जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने डाहर गोल चक्कर पर एक डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण डंपर पलट गया जिससे उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 40 लोग भी घायल हो गए।

Also Read : Delhi School News : SC की फटकार के बाद दिल्ली सरकार का फैसला, अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

हिसार से चंडीगढ़ जा रही थी सोनीपत डिपो की बस (Panipat Road Accident)

दुर्घटना में घायल राकेश ने बताया कि सोनीपत डिपो की रोडवेज बस हिसार से चंडीगढ़ जा रही थी। उसने बताया कि बस चालक बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था। सुबह 9.30 बजे पानीपत में इसराना क्रॉस करने के बाद डाहर गोल चक्कर पर बस ने आगे चल रहे एक डंपर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे डंपर चालक की मौत हो गई, जबकि बस में बैठी 40 सवारियां घायल हो गई।

मौका स्थल पर पहुंची पुलिस (Panipat Road Accident)

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना कर मालूम हुआ कि हादसे में रोडवेज बस चालक की गलती है। हादसे में डंपर चालक नरेश गांव मांडी (पानीपत) की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

Connect With Us:-  Twitter Facebook