Panipat- Rapid Action Force Took Out A Flag March : पानीपत के थाना सनौली के एरिया से परिचित होकर रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

0
271
Panipat- Rapid Action Force Took Out A Flag March
Panipat- Rapid Action Force Took Out A Flag March

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat- Rapid Action Force Took Out A Flag March,पानीपत : गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स एंव कमाण्डेन्ट 194 रैपिड एक्शन फोर्स राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार उप कमाण्डेन्ट सुनील कुमार के नेतृत्व में ए /194 रैपिड एक्शन फोर्स परिचित अभ्यास के लिए 23 सितंबर को पानीपत पहुची। यह प्लाटुन 23 सितंबर से 29 सितंबर तक जिले के विभिन्न थानों से संबंधित क्षेत्रों में परिचित अभ्यास करेंगे। अभ्यास के पहले दिन आज रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा थाना सनौली के एरिया में अभ्यास किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्रों के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाके तथा संस्थानों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया तथा इलाके के वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। उप. कमाण्डेन्ट सुनील कुमार ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और आमजन में सामंजस्य स्थापित करना है। जिससे कि भविष्य की संभावित चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सके। इस मौके पर सहा. कमान्डेंट सतीश कुमार, निरीक्षक छविराम, निरीक्षक धनराज, निरीक्षक रण सिंह, निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, निरीक्षक देवकरण, सनौली थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार व 194 आर ए एफ के जवान मौजुद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook