Panipat Raahgiri : पानीपत में राहगीरी कार्यक्रम का सफल आयोजन

0
324
Panipat Raahgiri
Panipat Raahgiri
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Raahgiri, पानीपत : राहगिरी कार्यक्रम का रविवार को स्थानीय सेक्टर 25 में भव्य ढंग से सफल आयोजन किया गया जिसमें आम जन के उत्साहवर्धन के लिए करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों और राहगीरी कोर टीम के सदस्यों ने शिरकत की।
Panipat Raahgiri
Panipat Raahgiri

लोगों ने कंचे, मुक्केबाजी, जुंबा, झूले इत्यादि का खूब मजा लिया

सांसद संजय भाटिया सहित उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने राहगिरी कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों तथा युवाओं के बीच में पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। बीन-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ सभी का राहगिरी कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा भिन्न-भिन्न तरह के इवेंट्स किए गए। राहगिरी कार्यक्रमों ने युवाओं के साथ-साथ आम जनता के दिलो-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मस्ती से लेकर अलग-अलग स्पोर्ट्स एक्टिविटी के साथ-साथ लोगों ने कंचे, मुक्केबाजी, जुंबा, झूले इत्यादि का खूब मजा लिया।
  • सावन के माह में लोगों के दिलों पर मेरा पानीपत फिट पानीपत थीम ने छोड़ी अमिट छाप
  • पानीपत ने फिर दिखाया पानीपत की राहगीरी क्यों नंबर 1 है
  • डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने संदीप जिंदल और उनकी टीम को केक खिलाकर दी बधाई
  • सांसद संजय भाटिया, डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने आश्वासन दिया कि हर महीने दोबारा से होगी राहगीरी

जनता की भागीदारी देख भावुक हुए संयोजक संदीप जिंदल

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि कोविड महामारी के बाद राहगीरी कार्यक्रम का दोबारा बड़े सुंदर ढंग से आगाज हुआ है जोकि बेहद प्रशंसनीय है। इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे आयोजकों के साथ-साथ पानीपत की जनता की भी अहम भूमिका है। वहीं राहगीरी में जनता की भागीदारी देखकर राहगीरी के संयोजक संदीप जिंदल भावुक हो गए। टीम के सदस्यों इरफान अली,धनंजय सिंगला सौरभ अग्रवाल ने संदीप जिंदल को शांत किया। वहीं डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने संदीप जिंदल और उनकी टीम को केक खिलाकर कार्यक्रम के सफलता की बधाई दी। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत हरियाणा सरकार ने राहगीरी कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी है। विगत में भी हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों में जनसंवाद के साथ-साथ राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिससे लोगों में आपसी सद्भाव बढ़ा है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

 

 

Panipat Raahgiri
Panipat Raahgiri

छोरा मैं हरियाणे का गीत पर थिरके सांसद, डीसी और एसपी

लोकसभा सांसद संजय भाटिया, डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया एसपी अजय सिंह शेखावत सहित लोगों ने छोरा में हरियाणा गीत पर जमकर ठुमके लगाए लोगों के साथ जमकर डांस किया। सांसद संजय भाटिया डीसी और एसपी के साथ इस मौके पर मस्ती के रंग में नजर आए।

कंचों के साथ खेले सांसद  

करनाल लोकसभा सांसद राहगीरी के इस मौके पर कंचे खेलने से भी अछूते नहीं रहे। उन्होंने बचपन की याद ताजा करते हुए कंचे भी खेले और निशाने भी लगाए। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने भी बच्चों के साथ खूब निशाने लगाए। इतना ही नहीं एक स्टॉल पर सांसद संजय भाटिया, एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कबड्डी भी कुछ देर के लिए खेली।

 

 

Panipat Raahgiri
Panipat Raahgiri
इस्कॉन मंदिर के स्टॉल पर भक्ति में झूमे सांसद
 स्टॉलों पर भ्रमण के दौरान जब सांसद संजय भाटिया एवं अन्य इस्कॉन मंदिर के स्टॉल के पास से निकलें तो सांसद संजय भाटिया भक्ति के रंग में रंग गये। सांसद इस दौरान इस्कॉन के अनुयायियों के साथ भक्ति के रस में सराबोर होकर खूब झूमें।  इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश राजेश कुमार सोनी, नगर निगम पार्षद लोकेश नांगरू, डीएसपी सतीश गौतम, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया इत्यादि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राहगीरी कोर टीम के मेंबर संदीप जिंदल एडवोकेट, राकेश तायल, इरफान अली, धनंजय सिंगला, पवन अरोड़ा, सौरभ अग्रवाल, शक्ति भारद्वाज, प्रदीप प्रे, विवेक कत्याल, नितिन अरोडा, राजेश गोयल, अंकुश बंसल, सिद्धार्थ अग्रवाल, दीपक गोयल, राजेश वर्मा, आनंद दहिया आदि उपस्थित रहे।