• जिला लघु सचिवालय के भू तल पर आमजन साइबर अपराध व इसके बचाव के बारे में दी विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया
  • साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत 1930 व 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाएं
Aaj Samaj (आज समाज),Cyber Crime Awareness Campaign,पानीपत : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में व एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह के निर्देशानुसार जनसाधारण को साइबर क्राइम से बचाने व जागरूक करने के लिए अक्तूबर माह को साइबर क्राइम जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। साइबर क्राइम जागरूकता माह अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की टीमें प्रतिदिन अलग अलग स्थान पर लोगों को साइबर अपराध के प्रकार व बचाव बारे जानकारी देकर जागरूक कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना साइबर क्राइम की टीम द्वारा जिला लघु सचिवालय के भू तल पर आमजन को साइबर अपराध व इसके बचाव के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार पूर्वक बताया गया। जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर नागरिक साइबर ठगी से बच सकते है। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। एप्प्स और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर साइबर अपराधी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है।

गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टींग पोर्टल तैयार किया है

नागरिकों को ऐसी ठगी से बचाने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टींग पोर्टल तैयार किया है। जिसका एक हेल्प लाइन नंबर 1930 भी जारी किया गया है। जिस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते है। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति जैसे ही हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत देता है फ्रॉड की जानकारी के आधार पर जिस अकाउंट में पैसा पहुचा होगा, साइबर क्राइम डेस्क द्वारा उस एकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा और जिस एकाउंट में आपका पैसा गया है उसका मालिक उसे निकाल नही पायेगा। साथ ही आपके एकाउंट से निकले गए पूरे रुपये आपके खाते में वापस आ जायेंगे।  इस पोर्टल और हेल्प लाइन पर दी गई शिकायतों पर पोर्टल अमाउंट को फ्रीज करवाने के बाद शिकायत को संबंधित थाने की साइबर डेस्क पर फारवर्ड कर देता है। ब्लॉक करवाई गई धनराशि को वापस पीड़ितों के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया जारी है।

ट्रांजेक्शन फ्रीज करवाए और वित्तीय हानि से बचे

उन्होंने बताया कि फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, डीलरशिप के लिए संपर्क करे और घर बैठे लाखों कमाए जैसे, के वाई सी व अन्य बैंकिंग कार्यो के लिए आये कॉल से सावधान रहे। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो बिना किसी देरी के जल्द से जल्द ’इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in, या साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर तुरंत प्रभाव से शिकायत दे ट्रांजेक्शन फ्रीज करवाए और वित्तीय हानि से बचे।