- जीटी रोड टोल प्लाजा पर राहगीरों व टोल कर्मियों को साइबर अपराध व इसके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी
- फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, केवाईसी व अन्य बैंकिंग कार्यो के लिए आये कॉल से रहे सावधान
- साइबर अपराध घटीत होने पर बिना किसी देरी के साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें कॉल
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में व क्राइम के एडीजीपी ओपी सिंह के निर्देशानुसार जनसाधारण को साइबर क्राइम से बचाने व जागरूक करने के लिए अक्तूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की टीमें प्रतिदिन अलग अलग स्थान पर लोगों को साइबर अपराध के प्रकार व बचाव बारे जानकारी देकर जागरूक कर रही है। इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम द्वारा शुक्रवार को जीटी रोड टोल प्लाजा पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर राहगीरों व टोल कर्मियों को साइबर क्राइम, इसके बचाव व हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देते हुए विस्तार पूर्वक बताया गया।
आमजन में जागरूकता लाना अत्यंत जरूरी
इस दौरान पी/एसआई अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दौर में हर काम इंटरनेट पर निर्भर हो रहा है। तमाम तरह के वित्तीय लेनदेन मोबाइल के माध्यम से हो रहे हैं। जैसे- जैसे वित्तीय लेनदेन को लेकर मोबाइल व इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ी है, वैसे-वैसे साइबर ठगी की घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इंटरनेट के जरिए साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना कर उसके बैंक खातों को साफ कर रहे हैं। इसलिए लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। जिला पुलिस भी समय-समय पर लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध कई प्रकार के होते हैं जिसमें साइबर अपराधी लोगों की प्रतिष्ठा एवं वित्त व व्यवसाय आदि को प्रभावित करने वाले विभिन्न साधनों का उपयोग करते हैं और समय के साथ साइबर अपराधी साइबर क्राइम करने के तरीके बदलते रहते हैं। इन अवैध गतिविधियों के लिए डिवाइस का प्रयोग करते हैं। इनके बारे में आमजन में जागरूकता लाना अत्यंत जरूरी है।
स्वयं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर नागरिक साइबर ठगी से बच सकते है
उन्होंने बताया कि फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, डीलरशिप के लिए संपर्क करे और घर बैठे लाखों कमाए जैसे, केवाईसी व अन्य बैंकिंग कार्यो के लिए आये कॉल से सावधान रहे। किसी भी तरह के ऑफर और लालच में न आएं। साइबर अपराध घटित होने पर बिना किसी देरी के साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके।