Panipat Police’s Action Against Drug Smugglers Continues : नशा तस्करों के खिलाफ पानीपत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

0
276
Panipat Police's Action Against Drug Smugglers Continues
Panipat Police's Action Against Drug Smugglers Continues
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Police’s Action Against Drug Smugglers Continues, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम नशा सप्लायर को आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई हैं। आरोपी राजा बाबू निवासी विशाखापट्टनम थाना समालखा में वर्ष 2020 में दर्ज एनडीपीएस के एक मामले में पीओ घोषित था। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने जून 2020 में थाना समालखा क्षेत्र में राक्सेहडा से बेगा रोड पर बुढ़नपुर मोड़ से नशा तस्कर सिकंदर निवासी सिम्बलगढ़ को 14 किलो 100 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे और 15 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद करने के साथ ही निशानदेही पर उसके साथी आरोपी नशा तस्कर ताराचंद निवासी गन्नौर को 10 किलो 500 ग्राम गांजा पत्ती व नशा तस्करी में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों आरोपियों अपने साथी आरोपी मंगत निवासी राक्सेहडा व शिवम निवासी कानपुर यूपी के साथ मिलकर उक्त गांजा पत्ती आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम निवासी राजाबाबू पत्र वनटाकुल्ला से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।
  • नशा सप्लायर को आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पानीपत पुलिस
  • नशा तस्करी के उक्त मामले में आरोपी पीओ घोषित था

पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदलकर छुपकर रह रहा था

इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवम व मंगत को पानीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद नशा सप्लायर आरोपी राजा बाबू की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम विशाखापट्टनम में आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी आरोपी राजा बाबू पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदलकर छुपकर रह रहा था। उक्त मामले में समालखा न्यायालय द्वारा आरोपी राजाराम को गत 26 अगस्त को पीओ घोषित किया गया था। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गत दिनों एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को सूचना मिली थी की आरोपी राजा बाबू आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम जेल में बंद है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम आरोपी राजा बाबू को विशाखापट्टनम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर पानीपत लेकर आई। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी सिकंदर, ताराचंद, मंगत व शिवम को गांजा पत्ती बेचने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी राजाराम को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।