• अभियान के दौरान 15 दिन में बिना हाई सिक्योर नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेट के 1500 वाहनों के किए चालान

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत:  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के आदेशानुसार आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस द्वारा बिना पैटर्न व बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया हैं। अभियान के दौरान जिला में विभिन्न चौक चौराहों पर नाकाबंदी कर पुलिस द्वारा वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। जिला पुलिस द्वारा अभियान के तहत गत 15 दिन के दौरान बिना हाई सिक्योर नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेट के 1500 वाहनों के चालान किये गए हैं। इसके अतिरिक्त अभियान के तहत यातायात के अन्य नियमों की उल्लंघना कर वाहन चलाते पाए जाने पर 5911 वाहन चालकों के चालान किए गए है।

अनधिकृत लाल, नीली, पीली बत्ती लगे मिले 22 वाहनों के चालान किए

इसके साथ ही अभियान के दौरान अनधिकृत लाल, नीली, पीली बत्ती लगे मिले 22 वाहनों के चालान किए गए है। इनमें कुछ अधिकारियों के वाहन भी शामिल है। उक्त अधिकारी गाड़ियों पर बत्ती लगाने के लिए अधिकृत नही थे। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि कुछ वाहन चालक अपने वाहन पर जान बूझकर बिना पैटर्न की नंबर प्लेट लगाते है और कुछ तो नंबर प्लेट ही नही लगाते। इस प्रकार के वाहन चालक किसी प्रकार की घटना को अंजाम देकर कुछ दूरी पर जाकर आसानी से वाहन की नंबर प्लेट बदल देते हैं या लगा लेते है। ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट, बिना पैटर्न की नंबर प्लेट लगे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। जिला पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगा। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि आपराधिक किस्म के व्यक्ति त्यौहारों पर भीड़ भाड़ के समय आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते है। इन पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस नाके अलर्ट किए गए है ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना घटित होने पर आरोपी को जल्द से जल्द काबू किया जा सके।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook