Aaj Samaj (आज समाज),Arms Supplier,पानीपत : सीआईए वन पुलिस की टीम अवैध असला सप्लाई करने वाले आरोपी को नूंह मेवात जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपी की पहचान श्रवण निवासी सिवाह के रूप में हुई।सीआईए वन कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि उनकी टीम ने दिसम्बर 2023 में देवीलाल पार्क के पास आरोपी पवन निवासी शहरमालपुर को एक देसी पिस्तौल 32 बौर सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी पवन ने देसी पिस्तौल जेल में बंद अपने दोस्त सिवाह निवासी श्रवण से लेने बारे स्वीकारा था। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि श्रवण करीब 6 महीने पहले जेल से पैरोल पर आया था, तब श्रवण ने उसको उक्त देसी पिस्तौल दिया था। पुलिस ने थाना सेक्टर 13-17 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी पवन को माननीय न्यायालय में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था।
सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने नूंह मेवात जेल में बंद असला सप्लायर आरोपी श्रवण को शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर पूछताछ की। आरोपी श्रवण के खिलाफ आपराधिक वारदातों के कई मामले दर्ज है। हत्या के एक मामले में आरोपी को माननीय न्यायालय से 15 साल की सजा हो चुकी है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मार्च 2023 में जेल से 10 सप्ताह की पैरोल पर घर आया था। इस दौरान आरोपी कैराना बस स्टैंड पर मिले अज्ञात युवक से एक देसी पिस्तौल 3500 रूपये में खरीद कर लाया था। आरोपी ने पैरोल के दौरान उक्त देसी पिस्तौल अपने दोस्त पवन निवासी शहर मालपुर को देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- Sara Made India Book Record : आर्य कॉलेज पानीपत की छात्रा सारा ने बनाया इंडिया बुक रिकॉर्ड
- World Clubfoot Day के अवसर पर सिविल अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook