Truck Full Of Illegal Liquor Caught : अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, आरोपी चालक, शराब ठेकेदार व कारिंदा गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब की 630 पेटी बरामद 

0
166
Truck Full Of Illegal Liquor Caught
Truck Full Of Illegal Liquor Caught
  • सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए समालखा में हथवाला मोड़ पर शराब ठेके के पास से काबू किया
  • उक्त अवैध शराब पंजाब के पटियाला से लोड कर समालखा में तस्करी के लिए लाई गई थी
  • बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है
Aaj Samaj (आज समाज),Truck Full Of Illegal Liquor Caught,पानीपत : सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए थ्री पुलिस की टीम सघंन प्रयासरत है। सीआईए थ्री की एक टीम एसआई रकम सिंह के नेत्रत्व में सोमवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान समालखा में अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि समालखा में हथवाला मोड़ पर शराब ठेके के पास एक राजस्थान नंबर का ट्रक तिरपाल से ढका खड़ा है। ट्रक में तीन व्यक्ति बैठे हुए है जो अवैध शराब तस्करी का धंधा करते है।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गौरव कुमार को साथ लेकर मौके पर दबिश देकर ट्रक में बैठे तीन व्यक्तियों को काबू कर पूछताछ की तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपनी पहचान मनोज चावला पुत्र गिरधारी निवासी महावीर नगर दिल्ली, साइड में बैठे व्यक्ति ने नरेंद्र पुत्र पूर्ण सिंह निवासी शहरमालपुर व तीसरे व्यक्ति ने शेर रावत पुत्र लोक रावत निवासी मॉडल टाउन पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने तिरपाल को हटाकर ट्रक की तलाशी ली तो भारी मात्रा में अवैध शराब से भरी पेटियां मिली। शराब का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सके। बरामद अवैध शराब को ट्रक से नीचे उतरवाकर गिनती की तो 449 पेटी हाई इम्पैक्ट डीलक्स व्हिस्की व 181 पेटी ओल्ड स्पीच प्राइम व्हिस्की अंग्रेजी शराब पाई गई।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया बरामद शराब व ट्रक को कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में भा.द.स की धारा 420 व एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रारंभिक पूछताछ की तो आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपी नरेंद्र शराब ठेकेदार है। आरोपी नरेंद्र का समालखा में हथवाला मोड़ पर शराब का ठेका है। आरोपी शेर रावत कारिंदे के रूप में काम करता है। उक्त अवैध शराब पंजाब के पटियाला से सस्ते दाम में खरीद समालखा में तस्करी के लिए लाई गई थी। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।