(Panipat News) पानीपत। एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में विश्व सुनामी दिवस मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा शर्मा ने की। उन्होंने बच्चों को सुनामी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2015 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 नवंबर को विश्व सुनामी जागरूकता दिवस के रूप में घोषित किया तथा देशों, अंतर्राष्ट्रीय निकायों और नागरिक समाज से सुनामी जागरूकता बढ़ाने और जोखिम न्यूनीकरण के लिए नवीन दृष्टिकोण साझा करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि सुनामी समुद्र के नीचे भूकंप या ज्वालामुखी विस्फोट के कारण उत्पन्न होने वाली विशाल लहरें हैं।
समुद्र की गहराई में सुनामी का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। इस अवसर पर विद्यालय के कई छात्रों ने पर्यावरण पर भाषण भी दिया। जिसमें 11वीं कक्षा के रोहित, अर्पण व लकी का भाषण प्रमुख था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान श्री प्रमोद बंसल जी ने कहा कि इस तरह से इस तरह के कार्यक्रम करवा कर बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होती है। विद्यालय के प्रबंधक श्री फकीरचंद जी ने सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति उनके कर्तव्यों को समझाया। अंत में विद्यालय के प्रधान, प्रबंधक व प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों के साथ पर्यावरण को बचाने की शपथ भी ली और उन सभी बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के छठी से 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी व सभी अध्यापक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Panipat News : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन