• देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर हुआ कार्यक्रम आयोजन: डॉ. गुप्ता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य महाविद्यालय के एम.कॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थी रितिक गोयल ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137 वीं जयंती के अवसर पर संसद भवन में हुए कार्यक्रम में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए भाषण प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए छात्र रितिक गोयल को मिठाई खिलाकर बधाई दी साथ ही रितिक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यार्थी रितिक गोयल को सरकार द्वारा चुना गया है

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि भारत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि देने के अवसर पर 3 दिसंबर 2022 को लोकसभा सचिवालय, एवं संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य से एक-एक प्रतिनिधि, और वक्ता नियुक्त किए गए जिसमें हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्य महाविद्यालय का एम.कॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थी रितिक गोयल को सरकार द्वारा चुना गया है।

रितिक के इस चयन के लिए नेहरू युवा संगठन ने भी अहम भूमिका निभाई

डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी आज प्रत्येक क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रितिक के इस चयन के लिए नेहरू युवा संगठन ने भी अहम भूमिका निभाई। अंत में उन्होंने कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मधु गाबा सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा द्वारा रात में नशा मुक्ति केंद्र, नवांशहर की अचानक चेकिंग करी

ये भी पढ़ें : परोपकार से बढ़कर कोई धर्म और कर्म नहीं- रामकिशन शर्मा

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook