Panipat News विनेश फोगाट देश की होनहार खिलाड़ी

0
122
Panipat News Vinesh Phogat, country's promising player
खरखौदा । शहर के पी डब्लू डी विश्रामगृह में विधायक जयवीर वाल्मीकि ने पत्रकार वार्ता में कहा कि विनेश फोगाट देश की होनहार खिलाड़ी है और उसके साथ मेडल मामले में जो भी घटना घटी है यह संदेश में है। उनके साथ राजनीति की गई है ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए । इस मामले की पूरी जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 11 अगस्त को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा खरखौदा में पहुंचेंगे और जनता मांगे हिसाब के तहत भाजपा से 10 साल का हिसाब मांगेंगे। इस दौरान सांपला मार्ग पर पूर्व वाटिका में एकत्रित होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जनसभा शहर से होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस पदयात्रा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता भाग ले।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, पदम सिंह दहिया, पूर्व पार्षद सुनील दहिया, जोगिंदर दहिया, अजीत सैनी सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे।