Panipat News हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन खरखौदा बी एंड आर शाखा की मीटिंग

0
92

खरखौदा। वीरवार को रेस्ट हाउस खरखौदा में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन खरखौदा बी एंड आर शाखा की मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता राज्य उप प्रधान व शाखा प्रधान सतीश रंगा ने की । संचालन शाखा सचिव मोहन सिंह ने किया। मिटिंग में विशेष तौर पर शाखा पब्लिक हेल्थ के चेयर मैन धूप सिंह लाकड़ा व जिला प्रधान विष्णु दत्त भारद्वाज ने भाग लिया। मिटिंग में 11 अगस्त को मुख्यमंत्री के आवास के घेराव की तैयारियों की समीक्षा की गई । जिला प्रधान ने बताया कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के खिलाफ है, कई मांग जैसे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, एलटीसी ना देना, समान काम व समान वेतन न देना
कई मांग सीएम को दी आएंगी। इस मौके पर रामप्रसाद, राजपाल, नरेश, राजू, मुकेश दहिया, रामेश्वर सुनीता, सुनील कुमार, संजु उपस्थित रहे। 8 केकेडी 4 फोटो। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते कर्मचारी