Child Culture and Personality Development Camp : बाल संस्कार एवं व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन 

0
280
Panipat News:Child Culture and Personality Development Camp
Panipat News:Child Culture and Personality Development Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Child Culture and Personality Development Camp,पानीपत:
शुक्रवार को गीता परिवार पानीपत द्वारा पांच दिवसीय बालसंस्कार शिविर श्री बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर श्री कृष्णा वेद विद्यालय अंसल सुशांत सिटी पानीपत में प्रातः 7:00 से 1:00 बजे तक आयोजित हुआ, जिसके मुख्य अतिथि रहे पानीपत के पार्षद विजय जैन एवं शाम के सत्र के पानीपत ट्रैफिक के डीएसपी सुरेश कुमार रहे, जिन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और गीता परिवार के इस कार्य को बहुत सराहा। शिविर में विभिन्न एक्टिविटी जैसे गीता का 12 वां अध्याय का अध्ययन, ध्यान लगाना हनुमान चालीसा और ताइक्वांडो आर्ट एंड क्राफ्ट आदि लखनऊ से आए हुए जितेंद्र कुमार, आदित्य रस्तोगी, ख्याति गुप्ता एवं कुमकुम मिश्रा ने बहुत अच्छे से करवाया करवाया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार ने आरती करके शिविर का समापन किया एवं इस कार्य की बहुत ही सराहना की।